Advertisment

टी20 विश्व कप 2021 के लिए प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियन टीम को मिलेगी 12 करोड़ की राशि

टी20 विश्व कप विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 12 करोड़) और उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़) की राशि प्रदान की जाएगी।

author-image
Justin Joseph
Oct 10, 2021 11:08 IST
New Update
T20 WC 2021. (Photo by Jason McCawley/Getty Images)

T20 WC 2021. (Photo by Jason McCawley/Getty Images)

आईसीसी ने आज पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 के विजेता और उपविजेता टीम के लिए इनामी राशि की घोषणा कर दी है। विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 12 करोड़) और उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़) की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं हारने वाली दो सेमीफाइनल टीमों को 4 लाख डॉलर ( लगभग 3 करोड़) की राशि मिलेगी।

Advertisment

2016 की तरह मिलेगी बोनस राशि

यह टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा। 2016 की तरह सुपर 12 चरण में टीमों को जीतने वाले प्रत्येक मैच के लिए एक बोनस राशि मिलेगी। इस चरण के 30 मैचों में से प्रत्येक में विजेता टीम को 40,000 डॉलर (लगभग ३० लाख रुपये) की राशि मिलेगी। इसकी कुल राशि 12 लाख डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) है।

सुपर 12 चरण में खेलने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। इस चरण के प्रत्येक टीमों को 70 हजार डॉलर (लगभग 52.39 लाख रुपये) दिये जाएंगे। इसकी कुल राशि 5 लाख 60 हजार डॉलर (लगभग 4.2 करोड़ रुपये) है।

Advertisment

इसी प्रकार राउंड-1 में जीतने वाली टीमों के लिए भी इनामी राशि की घोषणा की गई है। जहां स्टेज के 12 मैचों के दौरान हर मैच के लिए 40 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी। कुल मिलाकर 4 लाख 80 हजार डॉलर की रकम यहां खर्च होगी। पहले दौर में नॉकआउट हुई चार टीमों को 40-40 हजार डॉलर दिये जाएंगे। यानि कुल मिलाकर 1 लाख 60 हजार डॉलर की राशि यहां बांटी जाएगी।

क्वालीफाइंग दौर 17 अक्टूबर से होगा शुरू

पहले दौर में बांग्लादेश , आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की टीम हिस्सा लेंगी। वहीं क्वालीफाइंग दौर 17 अक्टूबर से ओमान और अबू धाबी में शुरू होगा। टी20 विश्व कप 2021 का उद्घाटन मैच मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा, जबकि बांग्लादेश और स्कॉटलैंड दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

आईसीसी ने टी20 विश्‍व कप 2021में मैचों के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक की भी घोषणा की है। इस ब्रेक का समय 2 मिनट और 30 सेकंड यानि ढाई मिनट होगा और यह हर पारी के बीच समय में लिया जाएगा।

#Australia #Cricket News #India #General News #Sri Lanka #Bangladesh #Pakistan #England #Afghanistan #New Zealand #South Africa #West Indies #T20-2021 #T20 World Cup 2021