Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने रिजवान पर लगाया साढ़े 17 साल का बैन, एंटी करप्शन में बुरी तरह फंसे

ICC banned Rizwan for 17 and a half years- ICC ने क्रिकेटर रिजवान जावेद को एंटी करप्शन कोड के पांच अलग-अलग मामले में दोषी पाए जाने के बाद साढ़े 17 साल के लिए क्रिकेट से बैन लगा दिया गया है।

author-image
Joseph T J
New Update
भारतीय फैंस को टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के प्रशंसकों ने दी गालियां और किया नस्लीय दुर्व्यवहार, क्रिकेटर ने बोर्ड पर खड़े किए सवाल

ICC banned Rizwan for 17 and a half years

ICC ने क्रिकेटर रिजवान जावेद को एंटी करप्शन कोड के पांच अलग-अलग मामले में दोषी पाए जाने के बाद साढ़े 17 साल के लिए क्रिकेट से बैन लगा दिया गया है। ब्रिटेन स्थित क्लब क्रिकेटर रिजवान जावेद को अबुधाबी टी10 लीग के दौरान मैच फिक्स करने के कई प्रयासों के चलते आईसीसी ने बैन लगा दिया। 

Advertisment

आईसीसी ने अधिकारी ने दिया बयान

आईसीसी के इंटीग्रिटी महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा, रिजवान जावेद पर पेशेवर क्रिकेटरों को भ्रष्टाचार में शामिल करने के प्रयासों के लिए लंबी अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। रिजवान का बैन 19 सितंबर 2023 से लागू हो चुका है। इसके अलावा बांग्लादेश के ऑल राउंडर नासिर हुसैन भी इन आरोपित में शामिल थे और इस समय 2 साल का बैन झेल रहे हैं। 

रिजवान पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के विभिन्न अनुच्छेदों के अंतर्गत प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें अनुच्छेद 2.1.1 , अनुच्छेद 2.1.3, अनुच्छेद 2.4.4 और अनुच्छेद 2.4.6 शामिल हैं। रिजवान के इन आरोपों का जवाब देने में विफल होने के बाद उन्हें दोषी पाया गया और उनका सुनवाई का अधिकार भी छीन लिया गया। 

Advertisment

रिज़वान को इन मामलों में पाया गया दोषी:

अनुच्छेद 2.1.1 - अबू धाबी टी10 2021 में तीन अलग-अलग मौकों पर दोषी पाया गया।

अनुच्छेद 2.1.3 - भ्रष्ट आचरण में शामिल खिलाड़ी के बदले में किसी अन्य प्रतिभागी को इनाम की पेशकश करना।

Advertisment

अनुच्छेद 2.1.4 - किसी भी भागीदार को संहिता अनुच्छेद 2.1 (तीन अलग-अलग अवसरों पर) का उल्लंघन करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आग्रह करना, प्रेरित करना, फुसलाना, निर्देश देना, प्रेरित करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना।

अनुच्छेद 2.4.4 - संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए प्राप्त किसी भी दृष्टिकोण या निमंत्रण का पूरा विवरण डीएसीओ को प्रकट करने में विफल होना।

अनुच्छेद 2.4.6 - संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में डीएसीओ द्वारा की गई किसी भी जांच में सहयोग करने के लिए बिना किसी ठोस कारण के असफल होना या इनकार करना।

cricket