ICC ODI Ranking: पाकिस्तान बतौर मेजबान जारी एशिया कप 2023 होस्ट कर रहा है। हालांकि कुल 13 में से मजह चार मुकाबले मेजबान देश में खेले गए बाकी 9 मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। हालांकि 10 सितंबर रविवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर-4 चरण के तीसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में आईसीसी वनडे रैंकिंग में हाल ही में नंबर 1 टीम बनी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद कंगारू टीम ने मेजबान टीम को लगातार दो वनडे मुकाबले में करारी शिकस्त देते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का ताज हासिल किया है।
ICC ODI Ranking: पाकिस्तान को पछाड़ कंगारू वनडे रैंकिंग में टॉप पर
5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुट चुकी है। भारत पाकिस्तान सहित सभी एशियाई टीमें एक ओर जहां एशिया कप के जरिए अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियां कर रही है। वहीं दूसरी ओर सेना देश एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलकर आगामी मेगा टूर्नामेंट की जमकर तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज में अफगानी टीम को 3-0 से करारी शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई थी।
मगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में कंगारूओं के 2-0 से बढ़त बनाने के बाद एक बार फिर रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। फिहलाह ऑस्ट्रेलिया 121 रेटिंग के साथ पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं 120 रेटिंग के साथ पाकिस्तानी टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। भारतीय टीम की बात करें तो 114 रेटिंग के साथ टीम इंडिया तीसरे पायदान पर मौजूद है।
हालांकि जारी एशिया कप 2023 के बाकी मुकाबलों और साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज अंत तक रैंकिंग में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।
Australia reclaimed their spot as the No. 1 ODI team in the world after beating South Africa in the second ODI in Bloemfontein. pic.twitter.com/FYPR5Zy0wg
— CricTracker (@Cricketracker) September 10, 2023