दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप पर है। इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन ओमान, यूएई में होने हैं। वहीं आईसीसी ने अब बड़ा फैसला करते हुए कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के कारण यूएई में 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस टी20 विश्व कप के सफल संचालन के लिए आईसीसी और उसके अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। आईसीसी के बयान के अनुसार, टी20 विश्व कप सबसे बड़े खेल का आयोजन यहां होने वाला है और महामारी के बाद यह दर्शकों के साथ होने वाला सबसे बड़ा वैश्विक क्रिकेट का आयोजन होगा।
70 फीसदी दर्शकों की एंट्री
आईसीसी ने कहा कि यूएई में सभी मैचों का आयोजन दर्शकों के अधिकतम बैठने की क्षमता लगभग 70 प्रतिशत के साथ होंगे। जबकि अबूधाबी के स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग पॉड्स भी बनाए गए हैं, जिसमें हर एक पॉड्स में चार दर्शकों की अनुमित होगी।
टी20 विश्व कप के लिए अबू धाबी के अलावा यूएई में शारजाह और दुबई दो अन्य स्थान हैं। हालांकि वर्तमान में यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है, जो 15 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसके एक हफ्ते बाद सुपर12 में इंग्लैंड शुरुआती गेम में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।
ओमान में होने वाले मैचों की स्थिति पर नहीं हुआ आकलन
वहीं शाहीन चक्रवात ने रविवार को ओमान के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दी। जिस पर ओमान में होने वाले मैचों की स्थिति का अभी पूरी तरह आकलन नहीं किया गया है। हालांकि, आईसीसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मस्कट के अल अमरत स्टेडियम में लगभग 3,000 प्रशंसकों को ठहराया जाएगा। चक्रवात के कारण ने शहर की सड़कों पर पानी है और यहां तक कि सभी प्रकार की उड़ानों में भी देरी हुई है। ओमान टूर्नामेंट के प्रारंभिक दौर की मेजबानी करेगा, जहां 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच मैच होंगे। चार शीर्ष टीम फिर शेष प्रतियोगिता के लिए संयुक्त अरब अमीरात में अन्य 8 टीमों में शामिल होंगे।