तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बुधवार 13 जुलाई को खेले गए 18वें मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस ने सलेम स्पार्टन्स को 32 रनों से हराया। तिरुप्पुर तमिझांस की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं सलेम स्पार्टन्स की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनिरुद्ध की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में सलेम स्पार्टन्स की टीम 103 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
सलेम स्पार्टन्स की पूरी टीम 103 रन पर ढेर
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस द्वारा दिए गए 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलेम स्पार्टन्स की शुरुआत बेहद खराब हुई और उसे दूसरे ओवर में ही गोपीनाथ (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद केविन और गनेश के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी कि 38 रन के कुल स्कोर पर केविन के रूप में स्पार्टन्स को दूसरा झटका लगा।
इसके बाद उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जिसका परिणाम हुआ कि पूरी टीम 19.2 ओवर में 103 रन पर ही सिमट गई। इस लो स्कोरिंग मुकाबले को आईड्रीम तिरुप्पुर के गेंदबाजों ने रोमांचक बनाया। गेंदबाजों में मोहन प्रसाथ सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीन विकेट चटकाए। वहीं एम मोहम्मद और एस अरविंद ने 2-2 विकेट हासिल किए।
आईड्रीम तिरुप्पुर ने बनाए सिर्फ 135 रन
इससे पहले आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के सलामी बल्लेबाज अनिरुद्ध और अरविंद ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। हालांकि अनिरुद्ध 22 गेंदों में 32 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन इसके बाद टीम ने बैक-टू-बैक विकेट गंवाए।
अंत में मान बाफना ने 29 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रकार सलेम स्पार्टन्स के गेंदबाज आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस को 135 के स्कोर तक रोकने में कामयाब हुए। स्पार्टन्स की ओर से डैरेल फेरारियो ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। उनके अलावा पेरियास्वामी, किशूर और रवि कार्तिकेयन ने 1-1 विकेट हासिल किया।