/sky247-hindi/media/post_banners/48CVYP2sFn8cIQYPhAFT.jpg)
If Athiya Shetty comes to know about this secret of KL Rahul, she will kill him, know what it is?
केएल राहुल का बयान : भारत के विकेटकीपर सह बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी पत्नी से छुपाई थी ये एक बात, उन्होंने खुद कहा था कि अगर ये राज पता चला तो वो मुझे मार डालेगी. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने पिछले साल जनवरी महीने में शादी की थी। राहुल इस समय दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
31 वर्षीय केएल राहुल हाल ही में चोटिल हो गए थे और उन्हें ठीक होने में काफी समय लगा। इस दौरान राहुल को उनकी पत्नी अथिया शेट्टी का काफी सपोर्ट मिला। केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया और इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हालाँकि, भारत की हार को एक पारी और 32 रन से नहीं टाला जा सका। इसके बावजूद दिग्गज सुनील गावस्कर ने राहुल के शतक की तारीफ करते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट में भारत के शीर्ष 10 शतकों में शामिल किया.
क्या कहा केएल राहुल ने?
केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुश्किल वक्त में अथिया मेरे साथ थीं, हमेशा। वहां अधिकांश दिनों में वह मुझसे अधिक क्रोधित होती थी, तब मैं उसे सांत्वना देता था। लेकिन अथिया ने ऐसी स्थिति पहले भी देखी है.''
“यह हम दोनों के लिए कठिन था। लेकिन हमने नकारात्मकता के बावजूद खुद को आवश्यक समय दिया, जीवन में छोटी-छोटी चीजों का खुशी से आनंद लिया। इस दौरान मेरी पत्नी मेरे साथ समय बिता रही थीं."
“जब मैं मैदान पर होता हूं तो उसके बारे में सोचता भी नहीं हूं। यह जानकर वह सचमुच मुझे मार डालेगी। यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में है. लेकिन वह मेरे लिए अपनी जान कुर्बान कर देती है. वह बहुत प्यार देती है.'