Advertisment

"अगर आप हर कुत्ते के भौंकने पर..." जसप्रीत बुमराह ने किसे लेकर लिखी ये बात, जानें?

बुमराह के बाहर होने के कारण भारत का दूसरा 20-20 वर्ल्ड कप खिताब हासिल करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। बुमराह के बाहर होने के कारण भारत का दूसरा 20-20 वर्ल्ड कप खिताब हासिल करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बुमराह के पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण उन्हे आगामी मेगा टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

Advertisment

बुमराह के टीम से बाहर होते ही कई लोगों ने उनपर निशाना साधा है और कहा कि वह इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए एकदम ठीक हो जाएंगे। ऐसे में बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बुमराह ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए एक स्टोरी भी साझा की है।

एशिया कप 2022 में नहीं खेले थे बुमराह

बता दें कि चोटिल होने के कारण बुमराह एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के लिए वापसी की थी। लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जानें वाले टी-20 सीरीज में वह पीठ में चोट के कारण बाहर हो गए। बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि बुमराह की चोट बेहद ही गंभीर है और जिसके कारण उन्हें 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया।

Advertisment

बुमराह की चोट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया, कई लोगों का कहना है कि बुमराह के बाहर होने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद छोड़ दे। तो वहीं, कई आलोचकों ने कहा कि बुमराह देश के लिए नहीं खेल पाते लेकिन इंडियन टी-20 लीग में वह खेलने के लिए बिल्कुल ठीक हो जाते हैं।

इन आलोचकों को बुमराह ने करारा जवाब दिया है और अपने अपने इंस्टाग्राम पर विंस्टन चर्चिल के एक प्रसिद्ध वाक्य के जरिए कहा कि, "अगर आप हर कुत्ते के भौंकने पर रुकेंगे और उसपर पत्थर फेंकेंगे तो आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे।"

देखें बुमराह की स्टोरी

Advertisment

publive-image

बुमराह ने वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अपनी निराशा साझा की थी। बता दें कि एशिया कप में जल्दी बाहर होने के बाद से भारतीय गेंदबाजी काफी दबाव में है और बुमराह की चोट ने टीम की परेशानी को और बढ़ा दिया है।\

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बुमराह ने कहा कि, "मुझे इस बात का दुख है कि मैं इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन मैं अपने सभी से मिली शुभकामनाओं और समर्थन के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं टीम के लिए चीयर करूंगा।"

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Jasprit Bumrah