in

केएल राहुल को लेकर कपिल देव का ‘बोल्ड’ बयान, बोले- टीम में फिट नहीं बैठते तो बाहर कर दिया जाए

रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन ओपनिंग करेगा, इसको लेकर बहस जारी है।

Kapil Dev and KL Rahul (Image Source: Twitter)
Kapil Dev and KL Rahul (Image Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गुरुवार से शुरू होने जा रही है। रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। वहीं टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ राहुल और शुभमन गिल में से कौन ओपनिंग करेगा, इसको लेकर बहस जारी है। इस बीच कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।

उनका मानना है कि अगर शुभमन गिल खेलते हैं तो उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहिए। केएल राहुल को सिर्फ इसलिए शामिल न करें कि वो उप-कप्तान है। अगर वह टीम में फिट नहीं बैठते तो उन्हें बाहर बैठाना चाहिए।

कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अनकट पर बात करते हुए कहा, ‘उन्हें क्यों नहीं ड्रॉप किया जा सकता? ऐसा कोई नियम नहीं होना चाहिए। आपको टीम कॉम्बिनेशन देखने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में कभी कोई उप-कप्तान होता है। पहले के दिनों में हमारे पास हर टेस्ट मैच में एक नया वीसी होता था। वह काफी परिपक्व खिलाड़ी है। मुझे वह पसंद भी है। मैं उन्हें अच्छा बल्लेबाज मानता हूं लेकिन अगर वह टीम में फिट नहीं होते हैं तो रहने दीजिए।’

उन्होंने कहा, ‘पहले टीम आता है और मुझे लगता है कि इसके लिए कप्तान और प्रबंधन को फैसला करना होगा। कुछ खिलाड़ी भाग्यशाली होते हैं। राहुल द्रविड़ ने भी कई ऐसे मैच खेले जहां उन्हें विकेट कीपिंग के लिए तैयार किया गया।’

कपिल देव ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, शुभमन गिल को नंबर-5 पर भेजने का कोई मतलब नहीं है। मत खिलाओ। अगर वह लड़का ओपनिंग में इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है तो उस पर दबाव क्यों बनाया जाए और क्यों ही खिलाया जाए। जब आप खिलाना चाहते हैं तो कोशिश करें जहां उसकी पोजिशन है वहीं खेलें।

आप कह सकते हैं कि नंबर-4 और 7 में कोई फर्क नहीं है, लेकिन जो ओपनर होता है वो ओपनर होता है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर शुभमन गिल खेलते हैं तो उन्हें ओपनिंग करना चाहिए।

Rahul Dravid and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

‘बड़ा पाव दिख रहा है’, हेड कोच के साथ नागपुर पिच का मुआयना करने निकले रोहित शर्मा, फैन्स ने फिटनेस को लेकर लगा दी क्लास

‘ऋषभ पंत ठीक हो जाएं तो जोरदार चाटा मारूंगा’, आखिर क्यों ऐसा करना चाहते हैं कपिल देव