/sky247-hindi/media/post_banners/AFfoeHp9jA0Hd5K1IUQZ.jpg)
Sunil Gavaskar ( Image Credit: Twitter)
भारत ने इंग्लैंड को वनडे मुकाबले में 2-1 से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत ने 2-1 से टी-20 सीरीज में भी जीत दर्ज की थी हालांकि टेस्ट मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 से सीरीज को ड्रा किया। भारत के लिए इस सीरीज में काफी कुछ अच्छा हुआ, ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और टीम को अपने काबिलियत का भरोसा दिलाया। हार्दिक पांड्या ने भी टीम में धमाकेदार वापसी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज मिला। लेकिन एक चीज जो भारत और उसके फैंस के लिए खराब रही वह विराट कोहली का फॉर्म था।
कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर भी निराश किया और पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच की दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए थे और वनडे सीरीज में 2 मैचों में कोहली के सिर्फ 33 रन थे।
विराट कोहली के हाल के संघर्ष के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन इस खिलाड़ी को परेशान कर रही है और ऐसे में उनका फॉर्म में लौटना मुश्किल लग रहा है।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, "अगर वह मुझे अपना लगभग 20 मिनट देते हैं तो मैं उन्हे बता पाता कि उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसा करने से मैं उनकी काफी मदद कर सकता हूँ, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इससे उन्हें पूरी तरह मदद मिलेगी लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर निकलती गेंदों पर आउट होने की समस्या पूरी तरह से खत्म हो सकती है। एक ओपनिंग बल्लेबाज होने के नाते उस लाइन से परेशान होने के कारण कुछ चीजें हैं जो आप कोशिश कर सकते हैं। अगर मुझे उनके साथ 20 मिनट मिले तो मैं उन्हें बता सकूंगा।"
उन्होंने आगे कहा कि, "विराट कि यह पहली गलती उनकी आखरी गलती बन सकती है।"