Advertisment

"अगर भारत इस साल वर्ल्ड कप नहीं जीता तो..." सुनील गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को चेतावनी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के कॉलम में लिखा है कि, "एक बात तो पक्की है। अगर भारतीय टीम इस 20-20 वर्ल्ड कप को नहीं जीत..

author-image
Manoj Kumar
New Update
सुनील गावस्कर वर्ल्ड कप

पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद भारत के पास आखिरकार वह मौका आ ही गया है जब वह अपना बदला ले सकें। इस बदले के साथ ही भारतीय टीम की निगाहें टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर भी होगी। भारत ने 20-20 वर्ल्ड की ट्रॉफी पहली बार तब जीती थी जब टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया था। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने देश को यह ट्रॉफी दिलाई थी। हालांकि उसके बाद से भारत ने अब तक ट्रॉफी नहीं जीता है और इस बात को 15 साल हो चुके हैं।

Advertisment

बात करें भारत के पहले मैच की तो कई पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ भारत-पाक के ब्लॉकबस्टर क्लैश से पहले अपनी-अपनी अलग राय रख रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान, सुनील गावस्कर भी जुड़ गए हैं। उन्होंने 20-20 विश्व कप के आठवें संस्करण में टीम इंडिया का विश्लेषण करते हुए कुछ अलग बातें बताई हैं।

जानें क्या कहाँ सुनील गावस्कर ने?

सुनील गावस्कर को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत के पास किसी भी तरह की तैयारियों की कमी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढलने के लिए टीम इंडिया पहले से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भी है।

Advertisment

मिड-डे में प्रकाशित सुनील गावस्कर के कॉलम में लिखा है कि, "एक बात तो पक्की है। अगर भारतीय टीम इस 20-20 वर्ल्ड कप को नहीं जीत पाती है तो यह तैयारी की कमी के कारण नहीं होगा। वे न केवल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से लगभग तीन सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया गए हैं, बल्कि वह अच्छी टीमों के खिलाफ वार्म अप मैच भी खेल रहे हैं जिससे उन्हें टूर्नामेंट के लिए तैयार होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "यदि आप तैयारी करने में फेल होते हैं तो फेल होने के लिए तैयार रहें।' भारतीय टीम पर यह चीज लागू नहीं होगी की वह तैयारी में चूक गए। क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारत में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिलाकर 6 टी-20 सीरीज खेली है जिसमें उन्होंने 4 मैचों में जीत हासिल की है। और इस बड़े टूर्नामेंट के लिए वह पूरी तरह से लय में हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ भी की कि उनका हालिया प्रदर्शन कितना शानदार है। उन्होंने कहा कि इस बार युवा और अनुभवी टीम का शानदार मिश्रण भारत को ट्रॉफी दिलाएगा।

Advertisment
Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup