Advertisment

एमएस धोनी को अपना आखिरी IPL जीतने के लिए तलाशने होंगें इन 3 सवालों के जवाब

चेन्नई तीन में से दो मैचों में जीत के साथ पॉइंट टेबल पर 5 वें पायदान पर है। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी चेन्नई के पास कुछ सवाल हैं जिनके जवाब...

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS DHONI

MS DHONI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 17वां मुकाबला आज शाम को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। चेन्नई ने आईपीएल के ओपनिंग मैच में गुजरात के खिलाफ हार के बाद लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। चेन्नई तीन में से दो मैचों में जीत के साथ पॉइंट टेबल पर 5 वें पायदान पर है। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी चेन्नई के पास कुछ सवाल हैं जिनके जवाब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और टीम मैनेजमेंट को ढूंढने होंगें।

Advertisment

1. धोनी महेश तीक्षणा को किस विदेशी खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल करेंगे?

CSK महेश तीक्षणा

महेश तीक्षणा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद  राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई टीम में शामिल हो गए हैं। इस स्पिनर का पिछला साल काफी शानदार गुजरा है और संभवत: आज शाम को सीधे चेन्नई के प्लेइंग इलेवन में प्रवेश करेंगें। हालांकि, तीक्षणा किसकी जगह लेंगें? सुपर किंग्स ने पहले ही आईपीएल 2023 के तीनों मुकाबलों में छह विदेशी खिलाड़ियों का उपयोग किया है, उन सभी विदेशी खिलाड़ियों के पास शानदार कौशल है। अब देखना होगा की कौन से खिलाड़ी की जगह महेश तीक्षणा को टीम में जगह दी जाएगी। 

2. क्या धोनी को वाकई चेन्नई की प्लेइंग 11 में बेन स्टोक्स की जरूरत है?

Ben-Stokes Ben-Stokes

Advertisment

बेन स्टोक्स दुनियाभर के सबसे बढ़िया ऑल-फॉर्मेट ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके टी20 प्रदर्शन को लेकर अभी भी  बहस चल रही है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी में अभी आत्मविश्वास की कमी दिखती है, जिसके चलते इनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो रहा है। इसी वजह से चेन्नई को सोचना होगा की वाकई चेन्नई की प्लेइंग 11 में उनकी जगह बन पाएगी या नहीं। खेले गए तीनों में से दो मैचों में स्टोक्स को मौका दिया गया था लेकिन बावजूद इसके उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

हालांकि आईपीएल 2023 में स्टोक्स ने केवल एक ओवर फेंका है क्योंकि वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। चेन्नई अपने 4 प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों के रूप में मोइन, सेंटनर, तीक्षणा और कॉनवे को खिला सकता है। और अगर परिस्थितियाँ तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी तो किसी एक स्पिनर की जगह प्रीटोरियस या मगाला को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि चेन्नई के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं होगा बता दें कि चेन्नई ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपयों  में खरीदा है। 

Advertisment

3. चेन्नई कैसे रवींद्र जडेजा से सबसे ज्यादा फायदा उठाएगी?

Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL) Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

दुनियाभर के बेस्ट ऑलराउंडरों में शुमार रवींद्र जडेजा पिछले कुछ अरसे से बैट से वो कमाल नहीं दिखा पा रहें हैं, जिसकी अक्सर उनसे उम्मीद की जाती है। गेंदबाजी में भी चेन्नई उनका सेंटनर के बाद ही उपयोग करती है। बल्ले के साथ भी उनका प्रदर्शन उतना तगड़ा नहीं रहा जितना चेन्नई को जरूरत थी। देखना दिलचप्स होगा की चेन्नई जडेजा का उपयोग किस तरह से कारेंगें की टीम को उनका भरपूर फायदा उठाएगी।

T20-2023 Cricket News Ravindra Jadeja Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Ben Stokes