आयरलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने जा रहे राहुल त्रिपाठी को पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपना समर्थन दिया है। यह दोनों टीमें 2 टी-20 में एक-दूसरे का आमना-सामना करेंगी। इस बार भारतीय टीम इंडियन टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों के साथ उतरेगी जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे जो इंडियन टी-20 लीग 2022 के चैंपियन कप्तान हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल का टीम में चयन ना होना एक निराशा भरा था लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए उनका नाम आना एक बड़ी खुशखबरी है। शास्त्री का मानना है कि त्रिपाठी के पास वो काबिलियत है जिससे वह बेहतरीन शॉट्स खेल सकते हैं और एक ऑलराउंडर के तौर पर खरे उतरेंगे।
ईएसपीएन (ESPN) क्रिकइंफों से बात करते वक्त शास्त्री ने कहा कि, "जब राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद रहते हैं तब तक स्कोरबोर्ड चलता रहता है। राहुल किसी भी खराब गेंद को खेलने या खराब शॉट्स मारने नहीं जाते, उनके पास बेहतरीन शॉट्स खेलने का अनुभव है और वह किसी गेंदबाज के चक्रव्यूह में जल्दी नहीं फंसते। वह अच्छे तरीके से रन बना रहे जो कि उन्हें और बेहतरीन नंबर-3 पर खेलने वाला खिलाड़ी बना देता है।"
मेरे लिए इतना बड़ा मौका किसी सपने से कम नहीं: राहुल त्रिपाठी
लंबे समय से घरेलू क्रिकेट का हिस्सा रहे त्रिपाठी अपने क्रिकेट सफर में काफी बेहतरीन रहें हैं। इसी कड़ी मेहनत के कारण उन्हें इंडियन टी-20 लीग में जगह मिली और उनका मानना है कि अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई। उन्होंने 2017 के इंडियन टी-20 लीग में पुणे की तरफ से खेलते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ लाया था जब उन्होंने कुछ बेहतरीन तरीके से रन बनाए थे।
इसके बाद त्रिपाठी ने कोलकाता और हैदराबाद की तरफ से मैच खेला। इंडियन टी-20 लीग 2022 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए त्रिपाठी ने अपने करियर को अच्छे से चमकाया। हैदराबाद के प्लेऑफ में ना पहुंच पाने के बाद भी त्रिपाठी ने 158.24 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाएं थे। भारतीय टीम में चुनें जानें के बाद त्रिपाठी ने उन सभी का शुक्रिया किया जो उनके साथ हर हालातों में खड़े थे।
त्रिपाठी ने कहा कि, "मेरे लिए इतना बड़ा मौका मिलना किसी सपने से कम नहीं है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे चुनने वाले लोगों और सभी ने मुझपर भरोसा जताया और मेरी मेहनत का फल मुझे मिल गया। अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं अपना बेहतर देने का प्रयास करूंगा।"