Advertisment

अगर रोहित शर्मा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं, तो ये तीन बल्लेबाज ले सकते हैं उनकी जगह

अगर चोटी की वजह रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं ये तीन खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए। दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान स्लिप में अनामुल हक का कैच पकड़ने के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उनका स्कैन व चेक-अप हुआ।

Advertisment

चोट लगने के बाद से वह पूरी बांग्लादेश पारी के दौरान मैदान में नहीं आए। हालांकि, भारत ने जब अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, तो कप्तान रोहित शर्मा ने साहसिक फैसला लिया और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।

उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली, लेकिन वह एक बड़े हिट से चूक गए और भारत को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा । मैच के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा की चोट पर अपडटे दी और बताया कि वह तीसरे और आखिरी वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

इस बीच चर्चा ये भी है कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से चूकते हैं तो वे कौन से खिलाड़ी होंगे जो उनकी जगह लेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो टेस्ट टीम में रोहित की जगह ले सकते हैं।

Advertisment

1. मयंक अग्रवाल

publive-image

मयंक अग्रवाल भारत के टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अब तक 21 टेस्ट की 36 पारियों में 1488 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि कुछ समय से वे आउट ऑफ फॉर्म चल रहे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारियां भी खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए, भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मयंक को मौका दे सकती है।

Advertisment

2. अभिमन्यु ईश्वरन

publive-image

बंगाल का यह बल्लेबाज वर्तमान में भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बांग्लादेश ए के खिलाफ सीरीज में अब तक 298 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक शामिल है। उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें रोहित शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है।

3. यशस्वी जायसवाल

publive-image

इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वह बांग्लादेश ए के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। यशस्वी जायसवाल ने दो मैचों की दो पारियों में 79 की औसत से 158 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित की जगह उन्हें मौका दे सकती है। यशस्वी, शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं।

Cricket News India General News Bangladesh Mayank Agarwal Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND