If Team India wins the Ranchi Test, they will create this great record
India vs England 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है। रांची में चौथा टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया 3-1 से आगे हो जाएगी और सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इसके अलावा अगर India, England इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो जाता है तो यह घर में भारत की लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी.
भारत 12 साल से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। नवंबर 2012 की पराजय आखिरी थी। तब से भारतीय टीम घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारत ने 2012 के बाद से घरेलू मैदान पर अपने पिछले 49 टेस्ट मैचों में से केवल 4 हारा है और 38 टेस्ट मैच जीते हैं। इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
टीम इंडिया के लिए पूरा भारत एक अभेद्य किला है. टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टेस्ट टीम का नंबर है। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.
यहाँ देखें: IND vs ENG Dream11 Prediction 4th Test
Team India's record in Test series on Indian soil (since 2013) भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (2013 से):
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - टीम इंडिया ने 4-0 से सीरीज जीती (2013)
- वेस्टइंडीज बनाम भारत - टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीती (2) (2013)
- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत - टीम इंडिया ने 3-0 (4) से सीरीज जीती (2015)
- न्यूजीलैंड बनाम भारत - टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीती (3) (2016)
- इंग्लैंड बनाम भारत- टीम इंडिया ने 4-0 (5) से सीरीज जीती (2016).
- बांग्लादेश बनाम भारत - 1-0 (1) (2017) टीम इंडिया ने सीरीज जीती
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - टीम इंडिया ने 2-1 (4) से सीरीज जीती (2017)।
- श्रीलंका बनाम भारत - टीम इंडिया ने 1-0 (3) से सीरीज जीती (2017)
- अफगानिस्तान बनाम भारत - 1-0 (1) (2018) टीम इंडिया ने सीरीज जीती
- वेस्टइंडीज बनाम भारत - 2-0 (2) (2018) टीम इंडिया ने सीरीज जीती
- साउथ अफ्रीका बनाम भारत- टीम इंडिया ने 3-0 (3) से सीरीज जीती (2019)
- बांग्लादेश बनाम भारत - 2-0 (2) (2019) टीम इंडिया ने सीरीज जीती
- इंग्लैंड बनाम भारत - टीम इंडिया ने 3-1 (4) से सीरीज जीती (2021)
- न्यूजीलैंड बनाम भारत - टीम इंडिया ने 1-0 (2) से सीरीज जीती (2021)
- श्रीलंका बनाम भारत - टीम इंडिया ने 2-0 (2) से सीरीज जीती (2022)
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - टीम इंडिया ने 2-1 (4) से सीरीज जीती (2023)
- इंग्लैंड बनाम भारत - 2-1 (5) लीड (2024)
Follow Us