भारत की मेजबानी में इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसका आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी कर दिया है।
15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इसका आयोजन भी अहमदाबाद में ही होने वाला है। इस मुकाबले का इंतजार फैंस के साथ खिलाड़ी भी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान का एक बयान भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर आया है।
भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर शादाब खान का बयान
अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टीम के लिए यह दौरा एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के साथ वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होने वाला है। इस दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है।
इस बार कई युवाओं को मौका दिया गया। इस बीच वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने बताया कि पाकिस्तान टीम को भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले मेगा टूर्नामेंट में भारत को हराने के बजाय वर्ल्ड कप जीतने को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ पाकिस्तानी दिग्गज लेग स्पिनर ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है।
शादाब खान ने दिया ये बयान
शादाब खान ने कहा कि "भारत के खिलाफ खेलने में एक अलग तरह का मजा आता है, इस तरह के मैच में प्रेशर भी अलग तरह का होता है। अब इस बार जब हम जाएंगे, तो वो उनका होम ग्राउंड होगा, वहां क्राउड भी हमारे खिलाफ होगा। हालांकि, हम वहां वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे, तो हमें बस उसके बारे में सोचना चाहिए, ना कि सिर्फ भारत के खिलाफ मैच के बारे में। अगर हम भारत से जीत जाते हैं और वर्ल्ड कप हार जाते हैं, तो इससे हमें कोई फायदा नहीं मिलेगा।”
बता दें कि दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।