Advertisment

"क्रिकेटर इंडियन टी-20 लीग के दौरान आराम नहीं करते तो फिर भारत के मैचों के दौरान क्यों? सुनील गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों पर साधा निशाना

मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक रेखा खींचनी होगी। अगर आप आराम करना चाहते हैं तो कीजिए इससे आपकी बाकी चीजें भी कम की जाएंगी।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo source: Twitter)

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आराम ले लेते हैं लेकिन इंडियन टी-20 लोग के दौरान क्यों नहीं? विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हाल ही में हुए कई श्रृंखलाओं में आराम दिया गया था, इसपर गावस्कर ने नाराजगी जताई है।

Advertisment

कोहली और रोहित को कई बार दिया गया है आराम 

विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से फिलहाल परेशान हैं और अपने करियर में खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं। चयनकर्ताओं ने कई बार उन्हें ब्रेक देकर उनके बोझ को कम करने की कोशिश की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा, कोहली, ऋषभ पंत, बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी दी गई है।

गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ियों को लताड़ा

Advertisment

गावस्कर ने टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में भी ब्रेक लेने के लिए क्रिकेटरों को लताड़ा है। उनका मानना है की टी-20 फॉर्मेट शारीरिक रूप से बोझ नहीं होती है।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ की हमारे सीनियर खिलाड़ी भारत के मैचों के लिए आराम पर जा रहे हैं। वह कभी इंडियन टी-20 लीग के दौरान आराम नहीं करते बल्कि भारत के लिए खेलते हुए आराम करते हैं। उन्हें भारत के लिए खेलना होगा। टी-20 में केवल 20 ओवर होते हैं और इतने समय में आपके शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। टेस्ट मैच और वनडे मैचों में काफी परेशानी होती है लेकिन टी-20 क्रिकेट में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।"

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक सीमा बनानी होगी : सुनील गावस्कर 

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ की भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस अवधारणा पर गौर करे। सभी ग्रेड ए के क्रिकेटरों को बहुत अच्छे अनुबंध मिले हैं। उन्हें हर मैच के लिए अच्छी सैलरी मिलती है। लेकिन मुझे बताओ कि क्या कोई ऐसी कंपनी है जिसके सीईओ या एमडी को इतनी छुट्टी मिलती है? मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक रेखा खींचनी होगी। अगर आप आराम करना चाहते हैं तो कीजिए इसके साथ ही आपकी बाकी चीजें भी कम की जाएंगी।"

Virat Kohli India General News Rohit Sharma Sunil Gavaskar India tour of England 2022