in

‘हिम्मत है तो नाम लेकर दिखा’, विराट-गंभीर विवाद में रजत शर्मा की हुई एंट्री, गौतम गंभीर को दी धमकी!

रजत शर्मा ने ट्वीट करके गौतम गंभीर को करारा जवाब दिया है।

RAJAT SHARMA रजत शर्मा
RAJAT SHARMA

आईपीएल का 43वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बीच खेला गया था। लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हराया था। इस जीत के साथ बैंगलोर ने लखनऊ से अपने घरेलू मैदान में मिली हार का बदला भी ले लिया था।

लेकिन इस मुकाबले में क्रिकेट के अलावा बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली थी। खिलाड़ियों के बीच यह नोकझोंक मैच के बाद तक भी नहीं रुकी और इसमें लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए थे।

विराट-गंभीर विवाद में हुई रजत शर्मा की एंट्री

DCA के पूर्व अध्यक्ष और इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा ने विराट-गंभीर विवाद को लेकर अपने न्यूज चैनल पर कहा था कि ‘दोनों दिल्ली के प्लेयर है। गौतम गंभीर कभी इस बात को पचा नहीं पाए कि विराट उनसे आगे निकाल गए, और बहुत बड़े प्लेयर बन गए। विराट जब आउट ऑफ फॉर्म थे तब गंभीर उनकी खूब आलोचना करते थे। विराट ने शानदार बल्लेबाजी कर बल्ले से इसका जवाब दिया तो गंभीर को मिर्ची लगी हैं।’

रजत शर्मा के इस बयान के बाद गंभीर ने ट्वीटर पर इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी, क्रिकेट की चिंता को पैसे लेकर बेचने के लिए उत्सुक है! यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी अदालत चलीते है।’

गंभीर के इस ट्वीट पर अब रजत शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘लॉकडाउन के दौरान चुनाव क्षेत्र से भागा हुआ आदमी, अपने आप को एक हीरो के रूप में दिखाने के लिए बहुत उत्सुक है, जो वह अपने खेल के दिनों में नहीं कर सका। तुम ही थे जो क्रिकेट से भागे थे और अब दूसरों को कायर कह रहे हो। हिम्मत है तो मेरा नाम बोलो।’

आपको बता दें कि यह रजत शर्मा का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। रजत शर्मा कुछ समय के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। गंभीर ने बिना इनका नाम लिए ट्वीट किया था।

 

 

 

PBKS vs MI

PBKS vs MI: “रुला दिया न बेचारी को”, मुंबई इंडियंस की जीत पर आई MEMES की बाढ़

अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh got angry during the match

अर्शदीप सिंह की पिटाई! पुलिस ने अपराधी को पकड़ा, जानें मामला?