भारत और श्रीलंका 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज, 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच से ज्यादा गौतम गंभीर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, 10 जनवरी को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी।
हालांकि, इन दोनों स्टार बल्लेबाजों में से सिर्फ विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था वहीं, कप्तान रोहित 67 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन कोहली के शानदार शतकीय पारी पर भी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ज्यादा प्रभावित नहीं थे, और अब उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गंभीर ने रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग की तुलना की
गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा कि, "रिकी पोंटिंग की तुलना में रोहित शर्मा बेहतर खिलाड़ी हैं क्योंकि रिकी पोंटिंग का सबकॉन्टीनेंट रिकॉर्ड बेहद ही खराब है।"
इस बयान से साफ लग रहा है कि गौतम गंभीर कप्तान में मामले में रोहित शर्मा को रिकी पोंटिंग से ज्यादा बेहतर मानते हैं। दोनों के आंकड़ों के बारे में बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं।
दरअसल, रोहित के नाम 237 वनडे क्रिकेट में 9537 रन हैं, जिसमें उन्होंने 29 शतक लगाए हैं। वहीं, दूसरी ओर रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों में 30 शतक और 13704 रन बनाए।
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के शतक को बताया था ओवरहाइप
श्रीलंका के खिलफ वनडे मैच में विराट कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 73वां और वनडे में 45वां शतक पूरा किया। वह अब भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 शतक दूर हैं।
लेकिन गंभीर ने सचिन की तुलना विराट से करने पर कहा, ‘आप विराट की तुलना सचिन से नहीं कर सकते। सचिन के जमाने में पांच खिलाड़ी 30 गज के दायरे में नहीं होते थे। उनके समय में रन बनाना आसान नहीं था।’
गौरतलब है कि गौतम गंभीर कम ही मौकों पर विराट कोहली की तारीफ करते हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा पर किए गए एक टिप्पणी के बाद वह फैंस के चंगुल में फंस गए हैं।