'पाकिस्तान को हराया है तो जिंदा घर नहीं जाओगे' इंग्लैंड टीम के होटल के पास चली गोलियां, ट्विटर पर मिली धमकी

पाकिस्तान वर्तमान में तीन मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड ने 17 साल में पहली बार पाकिस्तान का...

author-image
Manoj Kumar
New Update
इंग्लैंड टीम के होटल के पास चली गोलियां पाकिस्तान इंग्लैंड पाकिस्तान को हराया है तो जिंदा घर नहीं जाओगे

pak vs eng (image source: twitter )

इंग्लैंड टीम के होटल के पास चली गोलियां:पाकिस्तान वर्तमान में तीन मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड ने 17 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया है और पहले गेम में मेजबान टीम को 74 रनों से हराकर शुरुआती बढ़त ले ली है। दोनों टीमें अब दूसरे टेस्ट के लिए कमर कस रही हैं जो 9 दिसंबर, शुक्रवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

Advertisment

हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच से पहले, एक रिपोर्ट से पता चला है कि जिस होटल में टीम इंग्लैंड वर्तमान में रह रही है, वहाँ से 1 किलोमीटर की दूरी पर गोलियों की आवाज सुनी गई। यह घटना सुबह हुई और लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, ऐसी खबर के बाद कल होने वाले मैच को लेकर कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है।

लेकिन आपको बता दें कि, लॉरेंस बूथ के एक ट्वीट के मुताबिक, चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है।

ट्वीट में लिखा गया कि, "मुल्तान में आज सुबह इंग्लैंड की टीम होटल से 1 किमी दूर गोलियों की आवाज सुनी गई। ऐसा लगता है कि दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह हैं। इस कांड में चार गिरफ्तारियां हुईं, और कोई घायल नहीं हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम की सुरक्षा योजना अप्रभावित रहेगी।"

यहाँ देखें ट्वीट

Advertisment

इंग्लैंड टीम के होटल के पास चली गोलियां: इस घटना के बाद फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया है इसलिए आतंकवादी अब उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। तो कुछ ने कहा कि उनकी हालत इमरान खान जैसी होगी।

पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री पर इमरान खान पर हुआ था हमला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। एक शख्स ने उनको निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में इमरान खान समेत पार्टी के कई लोग घायल हुए थे।

यह घटना उस वक्त हुई जब ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया। इसलिए फैंस तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं की इंग्लैंड टीम के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। हालांकि, पाकिस्तान की सिक्युरिटी इस बात पर जरूर एक्शन ले चुकी होगी।

गोली चलने की खबर पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisment

Ben Stokes General News Cricket News England PAK vs ENG Pakistan Pakistan vs England 2022