Advertisment

'आराम चाहिए तो इंडियन टी-20 लीग या टी-20 इंटरनेशनल से लें', पूर्व भारतीय क्रिकेटर की खिलाड़ियों को सलाह

आकाश चोपड़ा टीम इंडिया की हार से निराश है और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को 50 ओवर के प्रारूप पर फोकस करना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Photo Source: Twitter)

Team India (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज में हार हर भारतीय फैन्स के लिए चिंता बनी हुई है। पूर्व भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भी टीम की हार से निराश है और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को 50 ओवर के प्रारूप पर फोकस करना चाहिए।

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को इंडियन टी-20 लीग या टी-20 अंतरराष्ट्रीय से ब्रेक लेना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहली बात यह समझनी होगी कि बहुत अधिक आराम मिल रहा है। पिछले एक डेढ़ साल में कई खिलाड़ियों ने कई बार रेस्ट किया है।

उन्होंने कहा अगर आप आराम लेना चाहते हैं तो इंडियन टी-20 लीग या टी-20 अंतरराष्ट्रीय से आराम लें, क्योंकि 2023 में वर्ल्ड कप होना है। अगर आप लगातार एक साथ क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो एक सवाल यह है कि क्या आप ठीक से तैयारी कर पा रहे हैं।

वर्ल्ड कप को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

Advertisment

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'ऐसा केवल हमारे साथ नहीं है, यह सभी के साथ होता है। यदि आप ऑस्ट्रेलिया को देखें तो, उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले थके हैं। इसलिए वे पूरी टीम के साथ नहीं खेलेंगे, जबकि वे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके थे।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'अब 50 ओवर का विश्व कप आ रहा है, आपके पास इंडियन टी-20 लीग तक 10 वनडे मैच है और भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम को सभी वनडे मैच खेलने चाहिए। हर कोई जो फिट और उपलब्ध है, उसे खेलना चाहिए। यदि हम 2023 विश्व कप को लेकर गंभीर हैं, तो जहां भी वनडे क्रिकेट हो रहा है वहां पूरी टीम खेलें, मैच को मिस न करें।'

टीम इंडिया अब 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भिड़ेगी। अगर वह यह मैच गंवाता है तो दूसरी बार क्लीन स्वीप होगा, इससे पहले इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने 0-3 से ह्वाइटवाश किया था।

Cricket News India General News Bangladesh Aakash Chopra Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND