in

शाहिद अफरीदी की सलाह को नजरअंदाज कर मोहम्मद आमिर ने फिर की अश्लील हरकत, देखें वीडियो

शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद आमिर को उनके बुरे बर्ताव के लिए सलाह दी थी।

Mohammad Amir (Image Source: Twitter)
Mohammad Amir (Image Source: Twitter)

मोहम्मद आमिर इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें संस्करण में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें चार विकेट हासिल किए हैं। हालांकिं, उनका बिहैवियर अब तक अच्छा नहीं देखा गया है। पहले बाबर आजम के साथ उनका बुरा बर्ताव रहा। अब 19 फरवरी को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

मैच में मोहम्मद आमिर ने दो ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, लेकिन वह विकेट लेने के बाद अश्लील इशारा करते हुए नजर आए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैन्स ने वीडियो देखने के बाद दावा किया कि यह इशारा उन्होंने शाहिद अफरीदी के लिए किया था, जिन्होंने आमिर के बुरे बर्ताव के लिए उन्हें सलाह दी थी।

अफरीदी ने कही थी ये बात

शाहिद अफरीदी ने सलाह देते हुए कहा था, ‘मैंने कल आमिर को मैसेज किया। मैंने उससे बात की, लेकिन मैंने उसे डांटा भी। मैंने आमिर से कहा, ‘तुम क्या चाहते हो?’ तुम्हें इतना सम्मान मिला, तुमने अपने रेपुटेशन पर दाग लगाया और वहां से तुमने वापसी की। आपको एक तरह से नया जीवन मिला है। आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या यह खेलने का तरीका है? आपके आसपास जूनियर्स हैं, आप अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ फैन्स हैं जो इसे देखकर मायूस हो गए हैं। यहां तक ​​कि हमने भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और कभी-कभी कैमरा हमें पकड़ लेता था। परिवार वाले और बच्चे आपको टेलीविजन पर देख रहे हैं। एग्रेशन ठीक है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखें।’

कराची किंग्स के कप्तान ने आमिर को किया सपोर्ट

हालांकि, दूसरी तरफ कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने मोहम्मद आमिर का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाज को एग्रेसिव होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वह जानबूझकर कुछ करते हैं, यह केवल हीटेड मोमेंट में होता है। अगर ​​मैच अधिकारियों की ओर से उन पर कोई आपत्ति नहीं है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’

बहरहाल, मोहम्मद आमिर के इस तरह के इशारे के बाद फैन्स को लगा कि यह शाहिद अफरीदी के लिए काफी अपमानजनक है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आमिर की जमकर आलोचना की।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

Renuka Singh (Image Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग 2023 ऑक्शन में ये तीन गेंदबाज रहे सबसे महंगे

These two legends of WWE will team-up to defeat their enemies

WWE के यह दो दिग्गज अपने दुश्मनों को हराने के लिए करेंगे टीम-अप