भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रांची में 9 अक्टूबर को खेला गया। टॉस हारकर गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को 278 रनों पर रोक दिया। टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। डेथ ओवर में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की जिससे विपक्षी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारत ने बल्लेबाजी में इस लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।
सिराज ने किया कारनामा
भारत की गेंदबाजी में हमें कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सभी की हंसी निकल गयी। दरअसल, मोहम्मद सिराज 48वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने केशव महाराज को गेंद की और वह डॉट बॉल हो गई। इसके बाद संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप्स के पीछे से गेंद फेंका। लेकिन उस समय डेविड मिलर नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर थे। ऐसे में मिलर को रन आउट करने के लिए सिराज ने मजाक में थ्रो किया लेकिन गेंद विकेट पर लगे बिना बाउंड्री पर चली गई और साउथ अफ्रीका को बाई के 4 रन मिले।
देखें वीडियो
Mohammad Siraj missed the stump by just 1 mile🤣🤣pic.twitter.com/8mtS1gX9eo
— Cric (@CricLavdeep4518) October 9, 2022
एक ओर जहां सिराज टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे थे वहीं उनका यह कारनामा देख सभी की हंसी निकल गई। उन्होंने ही टीम को दूसरे वनडे में पहली सफलता दिलाई थी और फिर रिजा हेंड्रिक्स को आउट करके दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया था।
भारत ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी
साउथ अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) और शुभमन गिल (28) जल्दी आउट हो गए। भारत को इस मुकाबले में जीत की बेहद जरूरत थी और सभी की निगाहें मिडल ऑर्डर पर टिकी थी और वह इसपर खरे भी उतरे। इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को वापसी करने का मौका तक नहीं दिया।
हालांकि इशान किशन अपने शतक से चूक गए और 93 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन, श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा और टीम को अहम जीत दिलाकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 113 रन बनाए। भारत ने यह मुकाबला 3 विकेट खोकर 45.5 ओवर में ही हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।