महिला एशिया कप 2022 में भारत ने 37 रनों पर थाईलैंड टीम को किया ऑल आउट, मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर 1

इस जीत के साथ ही महिला एशिया कप 2022 की पॉइंट्स टेबल में भारत 6 मैचों में से 5 मुकाबला जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बैठा हुआ है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

महिला एशिया कप टी-20 2022 का 19 वां मुकाबला भारत महिला और थाईलैंड महिला के बीच खेला गया। भारत की अगुवाई स्मृति मंधाना कर रही थी और उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 15.1 ओवर में ही 37 रनों पर थाईलैंड टीम को ऑल आउट कर दिया। जवाब में  भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर मात्र 6 ओवर में ही 40 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।

Advertisment

थाईलैंड की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम के शुरुआत शुरू से लेकर अंत तक खराब रही। टीम ने पहला विकेट 13 रन पर खो दिया और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। टीम का सर्वाधिक स्कोर किसी बल्लेबाज द्वारा 12 रन का था जो नान्नापात कोंचारोएंकाई ने बनाया था। हालांकि वह भी रन आउट हो गई और थाईलैंड की पूरी उम्मीद टूट गई।

नान्नापात कोंचारोएंकाई को छोड़कर सभी खिलाड़ी 10 रन के अंदर ही आउट हो गए। मात्र 15.1 ओवर में भारत ने 37 के स्कोर पर थाईलैंड महिला टीम को अल आउट कर दिया। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने क्रमशः 2-2 विकेट अपने नाम किए।

6 ओवर में ही भारत ने जीता मैच

38 रनों के बेहद ही आसान रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत महिला टीम से उम्मीद थी की वह बिना किसी विकेट गँवाए लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन शेफाली वर्मा मात्र 8 रन बनाकर आउट गई। इसके बाद भारत महिला ने मात्र 6 ओवर में ही 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम की तरफ से एस मेघना ने 18 गेंदों में 20* रन बनाए और पूजा वस्त्रकार ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisment

इस जीत के साथ ही महिला एशिया कप 2022 की पॉइंट्स टेबल में भारत 6 मैचों में से 5 मुकाबला जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बैठा हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम तीसरे पर बैठी है। थाईलैंड महिला टीम 6 पॉइंट लेकर चौथे स्थान पर बरकरार है।

महिला एशिया कप 2022 में अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को पहला मुकाबला बांग्लादेश महिला टीम औरयूएई के बीच खेला जाना है। वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका महिला टीम के बीच होगा।

General News India Cricket News Women's Asia Cup 2022 Women's Asia Cup Smriti Mandhana