भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे और 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और आगामी वर्ल्ड कप मैच में भी फैंस को ऐसे ही रोमांच की उम्मीद होगी।
मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है लेकिन पिछले साल से यह ट्रेंड बदल चुका है। पाकिस्तान ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप 2021 में हराया। इससे पहले भारत को कभी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार नहीं मिली थी। वहीं बात करें तो एशिया कप 2022 में भी दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिसमें पाकिस्तान ने 1 में बाजी मार ली।
आइए उन 3 कारणों पर एक नजर डालें की क्यों पाकिस्तान 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को हरा सकता है:
1. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की मजबूत जोड़ी
पिछले कुछ सालों से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी की है। इन दोनों की बल्लेबाजी के कारण ही पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था। उस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इसके साथ यह दोनों बल्लेबाज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप -3 में बैठे हैं। हाल ही खेले गए इंग्लैंड सीरीज में दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की है और आगामी वर्ल्ड कप में यह जोड़ी भारत के हाथों से मैच छीनने के बेहद ही काबिल है। इसलिए भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए इस जोड़ी को जल्द से जल्द आउट करना होगा।
2. पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी
जब भारत ने पिछले बार 20-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान का सामना किया था तब पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने वह टीक नहीं पाए थे। शाहीन अफरीदी ने उस मैच मे 31 रन देकर तीन विकेट झटके थे। और अभी भी भारत के बल्लेबाजों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से निपटने में कठिनाई हो रही है। हाल ही में खेले गए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सीरीज में भारत की यह कमजोरी उभर कर सामने आई थी।
इसलिए शाहीन अफरीदी को झेलना भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए बेहद ही मुश्किल होने वाला है। वहीं, पाकिस्तान की टीम में हारिस रउफ भी फिलहाल अपने फॉर्म में हैं और उनकी भी गेंदबाजी काफी घातक है। वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और वहाँ की पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहती है। ऐसे में शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम को बड़ा नुकसान पहुंचाने के काबिल हैं।
3. भारत की डेथ ओवर गेंदबाजी
भारत ने डेथ ओवर में हाल ही में काफी रन लुटाए हैं, भले ही वह सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ही क्यों न हो सभी ने डेथ ओवर में खराब प्रदर्शन किया है। इसी कमजोर कड़ी के कारण भारत को एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार मिली और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, जबकि वह यह टूर्नामेंट जीतने की पसंदीदा टीम थी। हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज में हमें गेंदबाजी में वहीं कमजोर कड़ी देखने को मिली।
गौर करने वाली बात यह है की इस वर्ल्ड कप में टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हैं, जो पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा मौका है की वह एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर ले क्योंकि टीम की गेंदबाजी बेहद ही कमजोर स्थिति में है।