भारत और दक्षिण अफ्रीका रविवार (9 अक्टूबर) को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में एक-दूसरे के आमने सामने हैं। दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत को हरा कर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले रखी है। यह भारत के लिए निर्णायक मुकाबला होने वाला है क्योंकि इस मैच में हार का मतलब भारत के हाथों से सीरीज का जाना है। बता दें की दूसरे वनडे की मेजबानी रांची कर रहा है जो भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी का घर है।
धोनी पर क्या बोले शार्दुल ठाकुर
प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब धोनी के बारे में शार्दुल ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया की टीम में हर कोई उन्हें अभी भी याद करता है।
शार्दुल ने कहा की, "हर कोई उन्हें याद करता है क्योंकि उनका अनुभव टीम के लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने 90 टेस्ट, 300 से अधिक वनडे और बहुत सारे टी-20 मैच खेले हैं। धोनी बहुत अनुभवी खिलाड़ी है, और ऐसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ मिलना सौभाग्य की बात है। हम हमेशा उन्हें याद करते हैं।"
गेंदबाजों का किया समर्थन
बात करें भारतीय टीम के प्रदर्शन की तो गेंदबाजी हाल के समय में टीम की बेहद कमजोर कड़ी रही है जिसके वजह से गेंदबाजों की काफी आलोचनाएं की गई हैं। हले वनडे में भी इस चीज में कोई सुधार देखने को नहीं मिला था। दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में आराम से 249 रन बनाए थे। शार्दुल ने अपने 8 ओवर के स्पैल में केवल 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे लेकिन मोहम्मद सिराज और आवेश खान विकेट लेने में संघर्ष करते दिखे और इसके साथ ही वह काफी महंगे साबित हुए।
हालांकि शार्दुल ने टीम के गेंदबाजों का समर्थन करते हुए कहा है की, "जो भी गेंदबाज यहाँ खेलने के लिए आ रहा है उनकी भी पिटाई हो रही वह भी रन लूटा रहे हैं। अगर आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज को ध्यान में रखकर हमारे गेंदबाजों की आलोचना करते हैं, तो आपको उनके गेंदबाजों की भी आलोचना करनी चाहिए क्योंकि हमने तो सीरीज जीती है। उनके गेंदबाजों ने भी रन लुटाए हैं । आपको पहले पिच की स्थिति देखनी चाहिए फिर किसी बारे में बोलना चाहिए।"