सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर साबित किया है कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व के दूसरे सबसे घातक और रोमांचक बल्लेबाज क्यों है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की और उनकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 237 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।
सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए और कोई भी गेंदबाज उनके सामने बचा नहीं। सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी भारत को मैच में जीत दिलाने के लिए अहम साबित हुई।
इस पारी के बदौलत सूर्यकुमार केवल 31 पारियों में 1000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इस पारी को देखकर पूरा भारतीय खेमा खुश था और कप्तान रोहित शर्मा भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे।
टीम के लिए कितने जरूरी सूर्यकुमार यादव?
रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि सूर्यकुमार यादव का फॉर्म टीम के लिए बेहद जरूरी है। उनसे एंकर ने पूछा की सूर्यकुमार यादव जिस फॉर्म में है उसे बरकरार रखने के लिए आप क्या करते हैं?
इसपर रोहित ने कहा कि, "मैं ये सोच रहा हूँ वह अब 23 अक्टूबर को खेले, वह अपने फॉर्म को बचा कर रखे। लेकिन वह अभी जिस फॉर्म में है ऐसा करना ठीक नहीं। सूर्या ऐसा खिलाड़ी है जो मैच खेलना चाहता है, जो फील्ड पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। यही चीज उसे खुश रखती है और हम उसे खुश रखना चाहते हैं।"
सूर्यकुमार यादव अभी अपने करियर के पीक पर हैं और वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की उम्मीद उनपर निर्भर है। साल 2022 में सूर्यकुमार यादव के नाम की आग हर तरफ फैल चुकी है, सूर्या टीम ने टीम के लिए अहम मौकों पर बड़ी पारी खेली है। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में सूर्या को ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने बल्ले से जो आग बरसाए हैं वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं। 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका बल्ला नहीं रुकने वाला है और वह गेंदबाजों की अच्छी तरह से धुनाई करने वाले हैं।