पाकिस्तान के ऑल राउंडर इमाद वसीम ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए जाने के बाद अपनी निराशा व्यक्त की है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को अपने देश के लिए वर्ल्ड कप टी-20 2021 के बाद से खेलने का मौका नहीं मिला है। इमाद ने आरोप लगाए हैं की मुझे टीम में इज्जत नहीं दी जाती थी, मैंने टीम में हमेशा अच्छा प्रभाव डाला है। इमाद वसीम का कहना है कि उन्हें बाहर निकाले जाने के बारे में किसी तरह का कारण नहीं दिया गया, उन्होंने खुद कॉल करके इसकी वजह पता करने की कोशिश की थी।
मुझे नहीं लगता कि टीम पर मेरा नकारात्मक प्रभाव है: इमाद वसीम
इमाद ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "मैंने विश्व कप के बाद से एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। अगर मैं सच बोलूँ तो मुझे इसके पीछे का कारण तक नहीं पता। मुझे कोई जवाब भी नहीं दिया गया है। मुझे जो वजह बताए गए हैं मैं उनसे असंतुष्ट हूँ। लेकिन जो कुछ भी होता है यह ऊपर वाले की मर्जी होती है।"
उन्होंने आगे बताया कि, "टीमों की घोषणा के बाद, मुझे कारणों का पता लगाने के लिए खुद से सभी को संपर्क करना पड़ा। वह कभी जवाब दे देते थे और कभी नहीं। मुझे एक कारण दिया गया जिसमें बताया गया की टीम पर मेरा सकारात्मक प्रभाव नहीं है। मुझे इस बात से आपत्ति है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई नकारात्मक प्रभाव है। मैं दुनिया भर में लीग खेलता हूं और जब भी मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं, तो वे मुझसे दोबारा संपर्क करते हैं और इससे पता चलता है कि मेरे रहने पर नकारात्मक प्रभाव नहीं होते हैं। मुझे न चुनने का यह कारण बिल्कुल गलत है।"
इमाद ने अपनी उम्र को लेकर कहा कि, "मेरे सामने फिटनेस के मुद्दों को भी लाया गया था। मेरे चोटिल होने पर भी कई बहाने बनाए गए थे मुझे टीम में न लेने के लिए।