Advertisment

राजस्थान के खिलाफ रोहित शर्मा के आउट पर बवाल के बीच नया वीडियो आया सामने, फैन्स बोले- 'अब हुआ दूध का दूध पानी का पानी'

रोहित शर्मा के आउट को लेकर बवाल मच गया। रोहित 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके।

author-image
Justin Joseph
New Update
MI vs RR, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

MI vs RR, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

IPL 2023 में 30 अप्रैल रविवार को 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थन रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ, जहां आखिरी ओवर में टिम डेविड ने जेसन होल्डर के तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। बहरहाल मैच का केंद्र रहे यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने आईपीएल के 1000वें मैच में शानदार शतक जड़ा।

Advertisment

हालांकि, मुंबई के पारी के दौरान रोहित शर्मा के आउट को लेकर बवाल मच गया। रोहित 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड किया, लेकिन कुछ फैन्स का दावा था कि गेंद बेल्स पर नहीं लगी। उनका दावा था कि संजू सैमसन के ग्लव्स से बेल्स गिरी।

लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि संजू सैमसन जब गेंद को पकड़ रहे थे तो उनके ग्लव्स स्टंप्स से काफी दूर थे। इसलिए बेल्स उनके ग्लव्स ने नहीं बल्कि गेंद के लगने से ही गिरी थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स रोहित शर्मा के फैन्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

 

 

 

मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की मदद से 20 ओवर में 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यशस्वी ने 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 44 और टिम डेविड ने 14 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली। वो टीम डेविड ही थे जिन्होंने आखिरी में 3 लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।

 

T20-2023 Cricket News General News Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Sanju Samson Mumbai Indians Mumbai Rajasthan Indian Premier League Twitter Reactions RR