पूर्व इंडियन क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा को बढ़ाने की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से आई इस खबर के मुताबिक पूर्व चैयरमैन की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। हालांकि, गांगुली ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर वेस्ट बंगाल सरकार से कोई अनुराध नहीं किया था। खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने खुद अपने स्तर पर दादा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले के बाद इस बात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। बता दें कि पिछले साल हुए वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावों में गांगुली की भाजपा में शामिल होने की खूब अफवाएं उड़ी थी, मगर गांगुली ने इस बारें में कभी बात नहीं की थी। उसके बाद सियासी घमासान के चलते गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का पद छोड़ना पड़ा था, उसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को इस मामले में खूब निशाना बनाया था।
सौरव गांगुली को Z कैटेगरी की सुरक्षा के तहत अब 6 कमांडो और 22 ट्रेंड पुलिस जवानों की सुरक्षा मिलेगी, जो आधुनिक हथियारों से लैस होंगें। इससे पहले Y कैटेगरी के तहत तीन पुलिस जवान गांगुली के साथ हर जगह मौजूद रहते थे।
दादा अभी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं
आईपीएल के इस सीजन में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स से बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जुड़े हुए हैं। हालांकि दिल्ली के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद खराब रहा है। आईपीएल के पहले हाफ में दिल्ली को पांच लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद जाकर छठे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ दिल्ली को पहली जीत मिली थी।
नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके चलते पंत एक साल के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो गए हैं।
यहां देखिए इस खबर पर फैंस के रिएक्शन
Impact of kohli fans!
— Mukesh_07 (@Mahiya_25_) May 17, 2023
But Bengal me to itne RCB fan nhi hai 😂
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) May 17, 2023
No one is safe in West Bengal
— Ujjawal Athrav (@Ujjawal_athrav) May 17, 2023
Ese kam hi mat karo ki muh chhipana pade @SGanguly99 pic.twitter.com/VcQc06oH4u
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) May 17, 2023
Fear of Kohli fanbase.
— Mr.Scofield (@Sachin10_hive) May 17, 2023
Meri bhi badao ma to mp bhi hu pic.twitter.com/moedyTKkfn
— harsh (@SHIVISTHEBOSS3) May 17, 2023
To protect him from Kohli and Delhi Capitals fans?
— Debargha D🚀 (@DebarghaDas16) May 17, 2023
Bat ka grip nikalkr.....
— Ashish|.... (@Ashishtoots) May 17, 2023
Shame on kohli fans 😭
— Levi Ackerman #DelhiCapitals (@NowCaptainLevi) May 17, 2023
Bengal mai hi jaruri hai baaki ka itna tension nai xD
— Mihir (@mihirmewada161) May 17, 2023
Dada ki kyu phat rahi hai??
— Viratism❤️ (@kaisar_Ahmaddar) May 17, 2023