Advertisment

"कोहली ने जान से मारने की...', सौरव गांगुली की Y से Z कैटेगरी सुरक्षा अचानक से बढ़ाई गई, जानें क्यों?

न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से आई इस खबर के मुताबिक पूर्व बीसीसीआई चैयरमैन की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

Image Credit Twitter

पूर्व इंडियन क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा को बढ़ाने की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से आई इस खबर के मुताबिक पूर्व चैयरमैन की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। हालांकि, गांगुली ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर वेस्ट बंगाल सरकार से कोई अनुराध नहीं किया था। खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने खुद अपने स्तर पर दादा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है।

Advertisment

पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले के बाद इस बात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। बता दें कि पिछले साल हुए वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावों में गांगुली की भाजपा में शामिल होने की खूब अफवाएं उड़ी थी, मगर गांगुली ने इस बारें में कभी बात नहीं की थी। उसके बाद सियासी घमासान के चलते गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का पद छोड़ना पड़ा था, उसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को इस मामले में खूब निशाना बनाया था।

सौरव गांगुली को Z कैटेगरी की सुरक्षा के तहत अब 6 कमांडो और 22 ट्रेंड पुलिस जवानों की सुरक्षा मिलेगी, जो आधुनिक हथियारों से लैस होंगें। इससे पहले Y कैटेगरी के तहत तीन पुलिस जवान गांगुली के साथ हर जगह मौजूद रहते थे।

दादा अभी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं

Advertisment

आईपीएल के इस सीजन में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स से बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जुड़े हुए हैं। हालांकि दिल्ली के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद खराब रहा है। आईपीएल के पहले हाफ में दिल्ली को पांच लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद जाकर छठे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ दिल्ली को पहली जीत मिली थी।

नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके चलते पंत एक साल के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो गए हैं।

यहां देखिए इस खबर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Sourav Ganguly INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Indian Premier League