इस समय पाकिस्तान क्रिकेट से एक दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ है। एक शख्स ने उनको निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में इमरान खान समेत पार्टी के कई लोग घायल हुए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया।
हमले में घायल हुए इमरान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व वित मंत्री और पीटीआई के नेता असद उमर ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। गोली इमरान खान के पैर में लगी है और वह इस समय एक अस्पताल में भर्ती हैं।
इस खबर से पूरे पाकिस्तान को सदमा लगा है। वहीं क्रिकेट बिरादरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। कप्तान बाबर आजम से लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर तक ने 1992 विश्व कप विजेता कप्तान पर हमले की कड़ी निंदा की है।
सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाएं-
Strongly condemn this heinous attack on @ImranKhanPTI. May Allah keep Kaptaan safe and protect our beloved Pakistan, Ameen.
— Babar Azam (@babarazam258) November 3, 2022
Heard about the attack on @ImranKhanPTI . Alhamdolillah he is fine and in good spirits. This clip of him is from after the attack.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 3, 2022
I strongly condemn the attack. pic.twitter.com/VeFxFIYf8p
This was an attempt to assassin Imran Khan.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022
Highly condemn the attack on @ImranKhanPTI. My prayers for the health and speedy recovery of all the injured people and deceased. May Allah SWT protect Pakistan, Ameen.
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) November 3, 2022
I remember the dark,depressing days n time after the assassination of Shaheed mohtarma BeNazir Bhutto. God forbid had anything fatal happened to @ImranKhanPTI no one can imagine what would erupt. If this is his spirit after being shot 3-4 times in the leg we do need to #ImranKhan pic.twitter.com/6hq050rN5S
— Ali Zafar (@AliZafarsays) November 3, 2022
Strongly condemn the attack on @ImranKhanPTI. May he stay safe & get well soon. Aameen 🤲🏼
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) November 3, 2022
Strongly condemn the Attack on @ImranKhanPTI May he Get well soon 🤲🏻
— Saeed Ajmal (@REALsaeedajmal) November 3, 2022
इमरान खान का मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इमरान खान की पार्टी इस्लामाबाद में सत्ताधारी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले अनुभवी डिफेंस जर्नलिस्ट अरशद शरीफ को केन्या के नैरोबी शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 50 वर्षीय शरीफ ने कुछ महीने पहले ही 8 साल तक जुड़े रहने के बाद एआरवाई न्यूज को छोड़ था। इमरान खान ने उनके इस हत्या में शहबाज शरीफ सरकार का हाथ बताते इसे टारगेट किलिंग करार दिया था।
इन सबके बीच क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने करो या मरो के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। टीम के उपकप्तान शादाब खान ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।