Advertisment

इमरान खान ने पाकिस्तान टीम की सराहना की, बोले- आपने जो क्रिकेट खेला उस पर गर्व होना चाहिए

इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की टीम गुरुवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गयी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की टीम गुरुवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गयी। मैच में शुरू से पाकिस्तान की पकड़ थी, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारियों ने मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दी। हालांकि पाकिस्तान के हारने के बावजूद पाक पीएम इमरान खान ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की।

Advertisment

पाक पीएम ने ट्वीट कर सराहना की

इमरान खान ने अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ट्वीट किया और कहा कि वह खिलाड़ियों के भावनाओं को समझते हैं, जिससे वे गुजर रहे हैं, क्योंकि वह भी ऐसा महसूस कर चुके हैं। पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान टीम को इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में शानदार क्रिकेट खेलने के लिए गर्व होना चाहिए।

उन्होंने कहा बाबर आजम और टीम के लिए मुझे पता है कि आप सभी अभी कैसा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि मुझे क्रिकेट के मैदान पर इसी तरह की निराशाओं का सामना करना पड़ा है। लेकिन आप सभी को शानदार क्रिकेट पर गर्व होना चाहिए, जो आपने खेला और अपनी जीत में जो विनम्रता दिखाई। ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई।

Advertisment

कैच छूटना मैच का टर्निंग प्वाइंट

मैच में पाकिस्तान द्वारा 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया उतरी और आखिरी दो ओवर बचे रहने तक मैच पाकिस्तान के पक्ष में दिख रहा था। अंतिम दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन की जरूरत थी और 19वें ओवर में हसन अली ने शाहिन अफरीदी की गेंद पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। इसके बाद वेड ने तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान के हाथ से मैच छिन लिया।

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा कि हमने उतने ही रन बनाए जितने की हमने पहली पारी में योजना बनाई थी। मुझे लगता है कि अगर हम ऐसी टीमों को बैक एंड में मौका देते हैं तो यह महंगा होगा। मैच का टर्निंग प्वाइंट वेड का कैच छूटना था। अगर हम इसे पकड़ने में कामयाब होते तो नजारा कुछ और हो सकता था। जिस तरह से हमने पूरे टूर्नामेंट को खेला मैं एक कप्तान के रूप में संतुष्ट हूं। उम्मीद है कि हम अगले टूर्नामेंट के लिए इससे सीखेंगे।

Australia Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20-2021 T20 World Cup 2021