लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर टूर्नामेंट के बाकी मैचों में अब नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे और इसलिए अब शेष टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग का 2022 संस्करण 27 जनवरी से शुरू होने वाला है और इमरान ताहिर पीएसएल में टीम मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलेंगे। मुल्तान सुल्तांस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 27 जनवरी को कराची किंग्स के खिलाफ कराची में खेलेंगा। इमरान ताहिर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अब तक 27 मैच खेले हैं और 37 विकेट लिए हैं।
ताहिर ने इंडिया महाराजा के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
इससे पहले शनिवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इमरान ताहिर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंडिया महाराज को तीन विकेट से हराया। इंडिया महाराजा ने पहले बल्लेबाजी की और तीन विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। इंडिया महाराजा के लिए नमन ओझा ने 69 गेंदों में धमाकेदारी 140 रनों की पारी खेली। ओझा के अलावा कप्तान मोहम्मद कैफ ने भी 47 गेंदों में नाबाद 53 रनों का योगदान दिया।
जवाब में भले ही केविन पीटरसन ने शीर्ष क्रम में 27 गेंदों में 53 रन बनाकर वर्ल्ड जायंट्स को एक शानदार शुरुआत दी, लेकिन जायंट्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। हालांकि इमरान ताहिर ने 19 गेंदों पर 52 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को 3 विकेट की सनसनीखेज जीत दिलाई। ताहिर की शानदार पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन
इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 20 टेस्ट, 107 एकदिवसीय और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जहां उन्होंने टेस्ट में 57 विकेट लिए हैं। जबकि वनडे में 173 विकेट और टी-20 में 63 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 7 बार पांच विकेट लिए हैं।