LPL 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग यानी एलपीएल के चौथें सीरीज का 5वां मुकाबला 1 अगस्त को गाले टाइटंस और बी-लव कैंडी के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में दसून शानका की कप्तानी वाली गाले टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, निर्धारित ओवरों में 180 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
जिसका पीछा करते हुए बी-लव कैंडी महज 97 रनों पर सिमट गई। और उसे 83 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं गाले के लिए टिम सीफर्ट को 74 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस जीत के साथ गाले 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो चुकी है।
LPL 2023: टिम सीफर्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर गाले ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में पिछले कुछ मुकाबले काफी रोमांचक रहे लेकिन 1 अगस्त को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में गाले टाइट्ंस और बी-लव कैंडी के बीच खेला गया मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइट्ंस की शुरुआत साधारण रही।
गाले के सलामी बल्लेबाज शेवॉन डेनियल ने 25 रनों की और लसिथ क्रुसपुल ने 11 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हालांकि लसिथ क्रुसपुल के आउट होते ही भानुका राजापक्षा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम सीफर्ट ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गाले को 180 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी लव कैंडी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते महज 97 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए अशेन बंडारा ने सबसे ज्यादा 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इसुरु उदान ने 16 रनों का योगदान दिया।
गाले के लिए कसुन रजिता, रिचर्ड एनगरावा, तबरेज शम्सी और शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।
यहां देखिए बी-लव कैंडी की हार पर फैंस के रिएक्शन
Next time better luck 😉
— priyamber kumar (@priyamber_kumar) August 1, 2023
Don't worry team candy.
Kasi team select kar li ha 2nd match b haar gay
— Atiq Rehman (@AtiqReh93150144) August 1, 2023
Ohhhh
— Mohd Aijaz (@Mohdaijaz01) August 1, 2023
This is a signal to people not to come to blow 😃😃😃
— Noman Saeed (@NomanSa96521527) August 1, 2023
Sir mujhe reward Kew nahie aahara ha
— SINGLE LOVE (@BHATGAMER786) August 1, 2023
Ha bhy Sarfaraz ne harwaya aj ka match
— PCT❤️ (@AbdulSu48035823) August 1, 2023
Very bad
— Raja Qaisar Javed (@ChannelRqj) August 1, 2023
Very nice
— NARAYAN CHAVAN (@NarayanCh87105) August 1, 2023