Advertisment

LPL 2023 में यह टीम लगातार दूसरी बार हार गई जीता हुआ मुकाबला, फैंस ने फिक्सिंग समझ निकाली भड़ास?

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग में1 अगस्त को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में गाले टाइट्ंस और बी-लव कैंडी के बीच खेला गया मुकाबला...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Tim Seifert in GG vs KF, LPL 2023

Tim Seifert in GG vs KF, LPL 2023

LPL 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे  लंका प्रीमियर लीग यानी एलपीएल  के चौथें सीरीज का 5वां मुकाबला 1 अगस्त को गाले टाइटंस और बी-लव कैंडी के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में दसून शानका की कप्तानी वाली गाले टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, निर्धारित ओवरों में 180 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

Advertisment

जिसका पीछा करते हुए बी-लव कैंडी महज 97 रनों पर सिमट गई। और उसे 83 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं गाले के लिए टिम सीफर्ट को 74 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस जीत के साथ गाले 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो चुकी है।

LPL 2023: टिम सीफर्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर गाले ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में पिछले कुछ मुकाबले काफी रोमांचक रहे लेकिन 1 अगस्त को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में गाले टाइट्ंस और बी-लव कैंडी के बीच खेला गया मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइट्ंस की शुरुआत साधारण रही।

Advertisment

गाले के सलामी बल्लेबाज शेवॉन डेनियल ने 25 रनों की और लसिथ क्रुसपुल ने 11 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हालांकि लसिथ क्रुसपुल के आउट होते ही भानुका राजापक्षा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम सीफर्ट ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गाले को 180 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी लव कैंडी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते महज 97 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए अशेन बंडारा ने सबसे ज्यादा 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इसुरु उदान ने 16 रनों का योगदान दिया।

गाले के लिए कसुन रजिता, रिचर्ड एनगरावा, तबरेज शम्सी और शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

Advertisment

यहां देखिए बी-लव कैंडी की हार पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

LPL Lanka Premier League 2023 Cricket News T20-2023 Sri Lanka