Advertisment

LPL 2023 में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जाफना किंग्स ने कोलंबो पर दर्ज की धमाकेदार जीत

8 अगस्त को श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में डबल हेडर मुकाबले खेले गए। सीजन का 12वां मुकाबला कैंडी और गाले टाइटंस के बीच खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jaffna Kings win game 13 by 6 wickets

Jaffna Kings win game 13 by 6 wickets

8 अगस्त को श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में डबल हेडर मुकाबले खेले गए। सीजन का 12वां मुकाबला कैंडी और गाले टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें कैंडी ने गाले को बूरी तरह हराते हुए 89 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया।

Advertisment

इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें दो-दो जीत के साथ अंक तालिका में चार अंकों के साथ बराबरी पर थीं। इस वजह से दोनों टीमें हर हाल में यह मुकाबला जीतकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावना जिंदा रखने की तलाश में थी। लेकिन आखिरकार जाफना ने कोलंबो को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर आगे की राह तोड़ी आसान कर ली है।

निशान मदुश्का की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जाफना ने दर्ज की बड़ी जीत

दिन के दूसरे मुकाबले में कोलंबो के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर और पथुम निसांका कोलंबो को ठोस शुरुआत दी। और सात ओवर में पहले विकेट के लिए  57 रन जोड़ दिए। जिसमें निसांका ने 25 गेंदों पर 36 रन और बाबर ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।

कोलंबो की ओर से सलामी जोड़ी के अलावा लाहिरू उदारा ने 29 रन बनाए जबकि मोहम्मद नवाज ने 27 रन और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 21 रन बनाए। जिसके चलते कोलंबो ने निर्धारित ओवरों में जाफना को 147 रनों का लक्ष्य जीत के लिए दिया। जाफना के लिए दिलशान मदुशंका और दुनिथ वेल्लालागे ने दो-दो विकेट लिए। उनके साथ-साथ शोएब मलिक, नुवान तुषारा और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने सलामी जोड़ी निशान मदुष्का और रहमानुल्लाह गुरबाज़ की  शानदार पारियों की मदद से तेज तर्रार शुरुआत की। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 58 रन की साझेदारी की। मदुष्का ने 32 गेंदों पर 46 रन बनाए जबकि गुरबाज ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए।  इनके अलावा थिसारा परेरा ने 17 रनों की और चरिथ असलंका ने 12 रनों की पारी खेलकर टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिलवा दी। इस जीत के साथ, जाफना किंग्स अपना नेट रन रेट भी बढ़ाकर वर्तमान में, वे छह मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।

T20-2023 Cricket News Sri Lanka Babar Azam Lanka Premier League 2023 LPL