in

राहुल-अय्यर की गैर मौजूदगी में यह दो बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल!

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिलहाल NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं।

Team India Predicted Playing 11 for Asia Cup 2023
Team India

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। हालांकि मेजबान के तौर पर भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

लेकिन चोटिल खिलाड़ियों से परेशान भारतीय टीम अभी भी सहीं कॉम्बिनेशन की तलाश करने में जुटी हुई है। फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों के पहले टी-20 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं है। और आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ियों की वापसी पर संशय है। अगर ऐसा होता है तो चर्चा हो रही है कि भारतीय टीम में कौनसें दो खिलाड़ी इन बल्लेबाजों की जगह बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर टीम में शामिल किया जा सकते हैं।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर संशय बरकरार

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं माना जा रहा है कि वे एशिया कप में खेल सकते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया कि राहुल और अय्यर दोनों पूरी तरह फिट नहीं है और इनके आगामी एशिया कप में खेलने पर संशय है। अगर ऐसा ही रहा तो भारतीय टीम को बड़ा झटका लगेगा। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इस परिस्थिति के लिए भी तैयारियां शुरु कर दी हैं।

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रमश: 4 और 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आने वाले थे। मगर इनकी गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन बतौर रिप्लेसमेंट मैनेजमेंट के सबसे फेवरेट हो सकते हैं। हालांकि सूर्या की फॉर्म टॉप 5 नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में उतनी खास नहीं रही। इस लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनेजमेंट ने उनको पांच की जगह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने भेजा। जिनमें सूर्या का प्रदर्शन अच्छा रहा।

 

Stuart Broad

Stuart Broad: इस पाकिस्तानी गेंदबाज के जबरा फैन हैं स्टुअर्ट ब्रॉड, इंडियन फैंस का रिएक्शन हिला देगा दिमाग

West Indies T20I squad vs India IND vs WI

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने चली 3 भयंकर चाल, दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए खतरे की घंटी