WTC फाइनल में भारतीय टीम को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आज यानी 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज मुकाबले में टक्कर ले रही है। इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
हालांकि, इस ऐतिहासिक मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। साथ ही दोनों टीमों ने मैच के शुरू होने के पहले दो मिनट का मौन भी रखा है। इस पूरे घटना क्रम के पीछे एक दुखद वजह है।
इसलिए बांह पर काली पट्टी बांधे नजर आए खिलाड़ी
दरअसल, इस सप्ताह की शुरुआत में नॉटिंघम में एक चौंका देने वाली घटना में चाकूबाजी और वैन हमले से कुल तीन छात्रों की जान चली गई थी। इस घटना में जान गंवाने वाले तीन दुर्भाग्यशाली पीड़ित नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के छात्र थे और हमले का संदिग्ध 31 वर्षीय व्यक्ति उसी यूनिवर्सिटी का एक कथित पूर्व छात्र है।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने बताया कि खिलाड़ी ने पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए काली पट्टी बांधी है। बात दें कि एशेज के पहले टेस्ट के पहले दिन खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों ने भी काली पट्टी बांधकर दो मिनट का मौन रखा।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने नॉटिंघम की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि, 'इस सप्ताह नॉटिंघम में हुई बेहद दर्दनाक घटना ने सभी को विशेष रूप से पीड़ितों के मित्रों और परिवारों को बहुत दुख पहुंचाया है। शब्दों में यह व्यक्त करना असंभव है कि उनका जीवन और भविष्य कितना दुखद हो गया है।
इस तरह की घटनाएं इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दुखी करती हैं और हम उन लोगों के बारे में सोच रहे हैं, जो इस समय इस दुख से गुजर रहे हैं। हम उन्हें काली पट्टी बांधकर श्रद्धाजंलि देंगे।' बता दें कि दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है।