Advertisment

TNPL लीग 2022 के ओपनिंग मैच में बाबा अपराजित ने नारायण जगदीशन को किया मांकड़ रन आउट

चेपक सुपर गिल्लीज और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच TNPL 2022 का पहला मुकाबला खेला गया जहां बाबा अपराजित ने नारायण जगदीशन को मांकड़ रन आउट कर दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
TNPL लीग 2022 के ओपनिंग मैच में बाबा अपराजित ने नारायण जगदीशन को किया मांकड़ रन आउट

मांकडिंग हमेशा से क्रिकेट जगत में सबसे विवादित रन आउट रहा है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी जब इंडिया के वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को रन आउट किया था। इस घटना के बाद से इस विवादित रन आउट का नाम पूर्व भारतीय गेंदबाज के नाम पर 'मांकडिंग' रखा गया, तभी से वर्ल्ड क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल और एमसीसी (MCC) द्वारा इस रन आउट की अनुमति दे दी गई थी। हालांकि, बहुत से पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी इसे खेल भावना के विरुद्ध समझते हैं।

Advertisment

2019, के इंडियन टी-20 लीग के सीजन के दौरान दौरान पंजाब के रविचंद्रन अश्विन भी इस तरह रन आउट करने के वजह से बड़े विवादों में घिर गए थे। अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर को रन आउट किया था, हालांकि, MCC ने इस साल मार्च में इस रन आउट को हरी झंडी दिखा दी। इसी तरह का रन आउट हमें TNPL लीग 2022 के ओपनिंग मैच में देखने को मिला जो चेपक सुपर गिल्लीज और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला जा रहा था।

यह घटना दूसरी पारी के चौथे ओवर में हुई जब किंग्स के बाबा अपराजित ने नारायण जगदीशन के क्रीज से जल्दी बाहर निकलते ही मांकड़ रन आउट कर दिया। इस तरह से रन आउट होने के बाद दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर मिडल फिंगर दिखाया, जो करना किसी भी खिलाड़ी को शोभा नहीं देता।

यहाँ देखें रन आउट का विडिओ 

मैच की बात करें तो, TNPL लीग के 7वें सीजन का यह ओपनिंग मैच बहुत रोमांच से भरा रहा। गिल्लीज ने टॉस जीतकर तिरूनवेली में गेंदबाजी का फैसला किया। किंग्स की तरफ से लक्ष्मण सूर्यप्रकाश (62) और संजय यादव (87*) ने अर्धशतक जड़ें। वहीं एस हरीश कुमार और मणिमारण सिद्धार्थ को छोड़कर गिल्लीज के सभी गेंदबाज की धुलाई हुई और किंग्स ने 184/4 का बड़ा स्कोर सामने रख दिया। गिल्लीज ने मैच जीतने की कोशिश की लेकिन 20 ओवर के अंत तक सिर्फ स्कोर को बराबर करने में कामयाब रही और मैच को सुपर ओवर के मोड़ पर ला खड़ा किया।

गिल्लीज की तरफ से कौशिक गांधी (64), जगदेस्सन (25), सोनू यादव (34) और हरीश कुमार (26*) ने अच्छी बल्लेबाजी कर रन बनाएं। वहीं, सुपर ओवर में गिल्लीज ने 1 विकेट खोकर 9 रन बनाएं, जिसके जवाब में किंग्स ने 1 विकेट खोकर  सिर्फ 5 गेंदों में 10 रन बना दिए। किंग्स ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बड़े ही रॉयल तरीके से की है जो काफी तारीफ के लायक है।

India General News T20-2022 India Domestic Cricket Tamil Nadu Premier League 2023