WPL 2024 का शानदार शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच जितना रोमांचक रहा, उतना ही रोमांचक दूसरा मैच भी रहा। इस लीग के दूसरे लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की आशा शोभना (Asha Shobhana) ने अपनी फिरकी से यूपी वारियर्स की बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया। आशा ने 5 विकेट लेकर बैंगलोर की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बैंगलोर ने यूपी को 2 रनों से हराकर इस लीग में जीत के साथ शुरुआत कर दी है।
आशा ने चटकाए 5 विकेट
इस मुकाबले में शोभना ने 4 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट अपने नाम की। आशा ने शुरुआत में वृंदा दिनेश और ताहलिया मैकग्राथ का विकेट चटका टीम को सफलता दिलाई। उसके बाद अपने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर यूपी की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम ओवर में श्वेता सहराबत, ग्रेस हैरिस और किरण नवगिरे का विकेट अपने नाम किया।
THREE wickets in an over 🤯
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2024
Triple treat from Asha Shobana and this match is heading down to the wire 💥
Match Centre 💻📱 https://t.co/kIBDr0FhM4#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/IQ469MGFPC
कौन है आशा शोभना
आशा शोभना का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था। 32 वर्षीय आशा घरेलू क्रिकेट में केरल, पुडुचेरी और रेलवे की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आशा का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। उनका बचपन गरीबी में बिता। आशा के पिता एक ड्राइवर थे। इतने साधारण परिवार से निकलने के बावजूद आशा ने अपनी अलग पहचान बनाई और आज दुनिया में वो अपनी नाम बना चुकी है।
पिछले साल उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। ज्यादातर मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन अब शोभना ने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास कायम किया।
आशा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जब आशा अवॉर्ड लेने गई तब वो भावुक हो गई। आशा की नम आंखें उनकी संघर्ष की कहानी बयां करती है। उम्मीद करते हैं कि आशा इसी तरह प्रदर्शन करती रही और टीम को जीत दिलाने में अपनी योगदान देती रही।