टीएनपीएल के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को लायका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच इंडियन क्रिकेट कंपनी ग्राउंड में खेला गया। सीजन के आखिरी और रोमांचक मुकाबले में लायका ने नेल्लई को 104 रनों से करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया। लायका की खिताबी जीत में झटावेध सुब्रमण्यम की शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। सुब्रमण्यम ने अपने स्पेल में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
झटावेध सुब्रमण्यम की घातक गेंदबाजी के दम पर लायका ने जीता खिताबी मुकाबला
टीएनपीएल का खिताबी मुकाबला शाहरुख खान की कप्तानी वाली लायका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल के बीच 12 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे से खेला गया। शाहरुख खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लायका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के फैसले को सही साबित किया।
सलामी बल्लेबाज सुरेश कुमार ने 33 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन और यू मुकिलेश ने 40 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इनके अलावा अतीक उर रहमान ने भी 21 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों ने टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
जवाब में पहाड़ जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम को श्री निरंजन और जी अजितेश के रूप में शुरुआती दो झटके 2 रन के स्कोर पर ही लग गए। इसके बाद नेल्लई फाइनल मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। कप्तान अरुण कार्तिक की 27 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। नेल्लई के बल्लेबाजी को सबसे ज्यादा परेशान लायका के शानदार गेंदबाज झटावेध सुब्रमण्यम ने किया। सुब्रमण्यम के 4 विकेट के अलावा कप्तान शाहरुख खान ने भी गजब की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही टीएनपीएल 2023 में 9 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाकर लायका के कप्तान शाहरुख पर्पल कैप हासिल करने में कामयाब रहें।
यहां देखिए फैंस का रिएक्शन
One sided domination from Lyca 🔥🔥.
— Raja (@Raja_324) July 12, 2023
Shahrukh Legend 🔥🔥.
Worst ever league i have seen
— Ankit Aamga (@congressi_ankit) July 12, 2023
& what a final 104 run winning
🤣🤣🤣🤣
Just imagine the nature of league by his finale result
We can understand about the quality of this league then.
— Priyam (@___priyam2) July 12, 2023
Bc ye kaunsa tournament tha ,aur kabse start Tha ?
— 🚩🚩🅡︎🅘︎🅢︎🅗︎🅘︎🚩🚩 (@Rishi_rajput24) July 12, 2023
Who cares sambar league
— Tyson (@GoatViraat18) July 12, 2023
This shows the level of Fraud south Indian league TNPL
— Factos (@I_say_factos) July 12, 2023
Orange cap bowler jita hoga fir?
— Bhavyesh Makvana (@BhavyeshMakvana) July 12, 2023
player like shahrukh khan won purple cap, the level of the league is quite evident
— messiah.18 (@friedmessi75) July 12, 2023
Who cares sambar league
— Tyson (@GoatViraat18) July 12, 2023
Future Punjab captain
— Universe Boss 🤗 (@cheers_gaylee) July 12, 2023