Advertisment

शाहरुख खान की टीम बनी TNPL की चैंपियन, फैंस बोले "तमिलनाडु का किंग कौन...."

टीएनपीएल के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को लायका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच इंडियन क्रिकेट कंपनी ग्राउंड में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Laika Kovai gave a crushing defeat to Nellai Kings

Laika Kovai gave a crushing defeat to Nellai Kings

टीएनपीएल के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को लायका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच इंडियन क्रिकेट कंपनी ग्राउंड में खेला गया। सीजन के आखिरी और रोमांचक मुकाबले में लायका ने नेल्लई को 104 रनों से करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया। लायका की खिताबी जीत में झटावेध सुब्रमण्यम की शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। सुब्रमण्यम ने अपने स्पेल में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Advertisment

झटावेध सुब्रमण्यम की घातक गेंदबाजी के दम पर लायका ने जीता खिताबी मुकाबला

टीएनपीएल का खिताबी मुकाबला शाहरुख खान की कप्तानी वाली लायका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल के बीच 12 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे से खेला गया। शाहरुख खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लायका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के फैसले को सही साबित किया।

सलामी बल्लेबाज सुरेश कुमार ने 33 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन और यू मुकिलेश ने 40 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इनके अलावा अतीक उर रहमान ने भी 21 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों ने टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisment

जवाब में पहाड़ जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम को श्री निरंजन और जी अजितेश के रूप में शुरुआती दो झटके 2 रन के स्कोर पर ही लग गए। इसके बाद नेल्लई फाइनल मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। कप्तान अरुण कार्तिक की 27 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। नेल्लई के बल्लेबाजी को सबसे ज्यादा परेशान लायका के शानदार गेंदबाज झटावेध सुब्रमण्यम ने किया। सुब्रमण्यम के 4 विकेट के अलावा कप्तान शाहरुख खान ने भी गजब की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही टीएनपीएल 2023 में 9 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाकर लायका के कप्तान शाहरुख पर्पल कैप हासिल करने में कामयाब रहें।

यहां देखिए फैंस का रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News TNPL Tamil Nadu Premier League 2023