भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। 7 जून से खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि पहले दिन के पहले सेशन में गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा के फैसले को कुछ हद तक सही ठहराया, लेकिन पहले दिन का अगला दो सेशन पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा।
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय गेंदबाजों की मैदान के चारों तरफ जमकर पिटाई की। ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए।
तब, सभी की निगाहें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर थीं क्योंकि उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं। इसके साथ ही फाइनल से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चेतावनी भी दी थी। कोहली और पुजारा के सस्ते में आउट होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 151 रनों पर 5 बड़े विकेट गंवाकर बड़ी नाजुक स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बार हर भारतीय बल्लेबाज के लिए एक ठोस योजना बनाकर गेंदबाजी करते नजर आए। पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम की लड़खड़ाती बल्लेबाजी को नहीं संभाल सके और 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए।
उन्होंने कैमरून ग्रीन की एक गेंद छोड़ी जो उनके ऑफ स्टंप पर लगी और वह हैरान दिखे। फिर, कोहली स्टार्क की एक छोटी डिलीवरी से हैरान रह गए। वह गेंद को छोड़ने के लिए गए लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी भाग को छूकर स्मिथ के हाथों में गई। कोहली भी 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी की कमर टूट चुकी गई।
गौरतलब हैं कि पुजारा और कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों में 2033 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। जबकि, कोहली ने 24 मैचों में 1979 रन बनाए हैं, जिसमें भारत में आईपीएल से पहले हुई आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 186 रनों की बड़ी पारी भी शामिल है।
यहां देखिए विराट और पुजारा के आउट होने पर फैंस के रिएक्शन
Kya faida hua itna county khelne ka😭😭😭
— S. Tendehar (@s_tendehar) June 8, 2023
Shot khel lo bhai, itna bhi swing nhi ho rha hai.
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 8, 2023
kuch nahi badla aaj bhi sab kuch waisa ka waisa hi hai
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) June 8, 2023
Guy was practicing for WTC way before just to get out in that fashion 💀
— Cric8ly 🏏 (@MR_Alpha_21) June 8, 2023
3 mahine se county khel raha tha 😭
— Ro Verse (@vintage_hitman) June 8, 2023
Bhai ab jane do , world Cup ki preparation krte hai !
— Ramu (@Driver_tha_bhai) June 8, 2023
Bharosa kr bhai county mein dhoom macha kr aa rha hu 😭
— Priyansh Jyotishi (@PriyanshJyotis1) June 8, 2023
Rare failure can't score a century in every match
— 𓆩 ♔ 𓆪 (@godvilliers17) June 8, 2023
Aab bolo 1st batting karni thi overcast condition mei🤡🤡?
— Satya P Singh(spbtctrade) (@spsinghweb) June 8, 2023
Follow On bachane ki taiyaari karo
— Abhay (@abhaysrivastavv) June 8, 2023
Langer ko chup karao😔
— S. (@daalmakhniiii) June 8, 2023
😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/kafzrrBZdu
— 𝐴𝑛𝑢𝑏ℎ𝑎𝑣 ⋆ (@thexkidd__) June 8, 2023