in

“अगले साल ये वाली नौटंकी नहीं करना” विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की फैंस ने कर दी खटिया खड़ी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टॉपऑर्डर को पवेलियन भेज दिया है।

Virat Kohli and Cheteshwar Pujara
Virat Kohli and Cheteshwar Pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। 7 जून से खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि पहले दिन के पहले सेशन में गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा के फैसले को कुछ हद तक सही ठहराया, लेकिन पहले दिन का अगला दो सेशन पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा।

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय गेंदबाजों की मैदान के चारों तरफ जमकर पिटाई की। ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के  सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए।

तब, सभी की निगाहें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर थीं क्योंकि उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं। इसके साथ ही  फाइनल से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चेतावनी भी दी थी। कोहली और पुजारा के सस्ते में आउट होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 151 रनों पर 5 बड़े विकेट गंवाकर बड़ी नाजुक स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बार हर भारतीय बल्लेबाज के लिए एक ठोस योजना बनाकर गेंदबाजी करते नजर आए।  पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम की लड़खड़ाती बल्लेबाजी को नहीं संभाल सके और 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए।

उन्होंने कैमरून ग्रीन की एक गेंद छोड़ी जो उनके ऑफ स्टंप पर लगी और वह हैरान दिखे। फिर, कोहली स्टार्क की  एक छोटी डिलीवरी से हैरान रह गए। वह गेंद को छोड़ने के लिए गए लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी भाग को छूकर स्मिथ के हाथों में गई। कोहली भी 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी की कमर टूट चुकी गई।

गौरतलब हैं कि पुजारा और कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों में 2033 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। जबकि, कोहली ने 24 मैचों में 1979 रन बनाए हैं, जिसमें भारत में आईपीएल से पहले हुई आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 186 रनों की बड़ी पारी भी शामिल है।

यहां देखिए विराट और पुजारा के आउट होने पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Virat Kohli WTC Final:

आउट होने के बाद मजे में खाना ठूस रहे थे कोहली, तस्वीर देख फैंस का फूटा गुस्सा; बोले “…..कैसे हजम हो रहा बे”

prasidh krishna प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने गुपचुप की शादी! वाइफ के बारे में जानकार हो जाएंगे हैरान