21 जून को टीएनपीएल 2023 में डबल हेडर खेले गए। दिन का पहला मुकाबला डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ड्रैगन्स ने 1 रन से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला शाहरुख खान की कप्तानी वाली लाइका कोवई किंग्स और त्रिची के बीच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने त्रिची को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए चार में से तीन मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
अश्विन की कप्तानी वाली ड्रैगन्स की लगातार तीसरी जीत
दिन के पहले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स को चेपॉक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ड्रैगन्स के लिए सलामी बल्लेबाज राहुल और शिवम सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत दी। हालांकि 34 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरते ही ड्रैगन्स की पारी लड़खड़ा गई और 63 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
छठे विकेट के लिए अदित्या गणेश और शरत कुमार ने पारी को संभालते हुए 60 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को निर्धारित ओवरों में 170 रनों के स्कोर तक पहुंचने में योगदान दिया। ड्रैगन्स के लिए सुबोत भाटी ने 13 गेंदों पर 31 रनों की छोटी मगर तेज तर्रा पारी खेली। चेपॉक के लिए आर साह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक बेहद खराब शुरुआत के बाद भी कप्तान नारायण जगदीशन और बाबा अपराजित की क्रमश: 37 और 74 रनों की शानदार पारियों के बावजूद निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी। जिसके चलते उसे 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
एस सुजोय ने दिलाई लाइका को शानदार जीत
दिन का दूसरा मुकाबला लाइका कोवई किंग्स और त्रिची के बीच खेला गया था। लाइका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लाइका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिची को शुरुआती झटके दिए. हालांकि, खराब शुरुआत के बाद त्रिची के लिए सलामी बल्लेबाज गंगा श्रीधर राजू ने 58 रनों की और आर राजकुमार ने 31 रनों की पारी खेलकर टीम को 117 रनों स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
त्रिची से मिले टारगेट को लाइका ने एस सुजय की 72 रनों की शानदार पारी की मदद से 19वें ओवर में हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ लाइका अंकतालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के साथ त्रिची एक बार फिर जीत का खाता खोलने में नाकाम रही। बता दें कि त्रिची को अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।