27 जून को टीएनपीएल का 19वां मुकाबला सलेम कॉलेज ग्राउंड में शाहरुख खान की कप्तानी वाली लायका कोवई किंग्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लायका से मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेम स्पार्टन्स 19 ओवरों में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 79 रनों की इस बड़ी जीत के साथ लायका कोवई किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 की अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।
राम अरविंद की तूफानी बल्लेबाजी के सामने पस्त नजर आए स्पार्टन्स के गेंदबाज
सलेम कॉलेज ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्पार्टन्स के गेंदबाजों ने लायका को 15 रनों के स्कोर पर सुरेश कुमार के रूप में पहला झटका दिया। लेकिन दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज एस सुजय और आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में नजर आए साई सुदर्शन ने 75 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। हालांकि दोनों बल्लेबाजों के आउट होने पर राम अरविंद ने स्पार्टन्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए केवल 22 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। अरविंद ने टीएनपीएल 2023 की सबसे तेज अर्धशतक लगाकर लायका को 199 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। स्पार्टन्स के लिए सनी संधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाएं।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेम स्पार्टन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को शुरुआती पांच झटके 44 रनों के स्कोर पर लग गए। जिसके चलते पूरी टीम 120 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। लायका के लिए के. गौतम थमारई ने अमित सात्विक को पहले ओवर में पवेलियन भेजकर स्पार्टन्स को बड़ा झटका दिया था। जिसके बाद सारी कसर एम सिद्धार्थ ने अगले ही ओवर में कौशिक गांधी को बोल्ड करके पूरी कर दी। इन शुरुआती झटकों के बाद स्पार्टन्स मैच में वापसी नहीं कर सकी। और उसे 79 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लायका के लिए के. गौतम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और कप्तान शाहरुख खान ने 2 विकेट चटकाएं। इस जीत के साथ लायका के 6 मुकाबलों में 10 अंक हो गए हैं।