IND v AFG, India's Squad for Afghanistan Series: साउथ अफ्रीका सीरीज समाप्त होने के बाद अब टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आज (7 जनवरी) मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने भारतीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम को देखने के बाद सबसे बड़ी बात जो निकल कर सामने आई वो ये थी कि लगभग 14 महीने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की T20Is टीम में वापसी हुई है।
IND v AFG: 2022 में Rohit और Virat ने खेला था आखिरी T20I मैच
गौरतलब है कि, रोहित और कोहली ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। दोनों ने कुछ समय पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की ख्वाहिश जताई थी, जिसका आयोजन एक जून से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान सीरीज भारत की आखिरी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज है। आपको ये भी बता दें कि, भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
भारत की 16 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है। वहीं जितेश शर्मा को भी बतौर विकेटकीपर इस टीम में जगह मिली है। सैमसन अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार शतक जड़ा था। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर टी-20 टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने आखिरी T20I मुकाबला अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
IND v AFG: चोट की वजह से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या बाहर
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। दोनों चोट से उबर रहे हैं। सूर्यकुमार को साउथ अफ्रीका दौरे पर पैर में चोट लगी थी जबकि हार्दिक के वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में इंजरी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि, हार्दिक और सूर्या इंडियन टी-20 लीग से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। हार्दिक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भी नहीं खेले। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।
India's Squad for Afghanistan Series
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।