Advertisment

IND v BAN : विराट कोहली ने छह साल बाद की गेंदबाजी, फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे!

author-image
Joseph T J
New Update
King Kohli bowling action

IND v BAN : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Advertisment

 इस बीच बांग्लादेश की पारी के दौरान एक भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। उनकी जगह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2015 के बाद पहली बार विश्व कप मैच में गेंदबाजी करते नजर आए।

चोटिल पांड्या की जगह गेंदबाजी करते नजर आए कोहली

 पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 मैच के 17वें मैच के 9वें ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा। टीम के मुख्य हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। पांड्या के मैदान से बाहर जाने के बाद उनकी जगह विराट कोहली आखिरी 3 गेंदों कराने मैदान में आए। 

Advertisment

बता दें कि हार्दिक पंड्या को मैच का पहला ओवर डालते समय टखने में चोट लग गई। इस बीच कोहली ने ओवर की पांड्या की बाकी तीन गेंदों की जिम्मेदारी ली। इन तीन गेंदों पर कोहली ने 2 रन दिए।

Advertisment

गौरतलब है कि विराट कोहली ने आखिरी बार 2015 वर्ल्ड कप मैच में गेंदबाजी की थी। इससे पहले विराट कोहली ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर फेंका था। उस मौके पर टीम के कप्तान एमएस धोनी ने विराट को ये जिम्मेदारी सौंपी।

हालांकि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने प्रभावशाली शैली नियंत्रण का प्रदर्शन किया। इस गेंदबाजी में तंजीद हसन और लिटन दास एक-एक रन बनाने में कामयाब रहे।

 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

Virat Kohli ODI World Cup 2023 ind vs ban