IND vs AFG 3rd T20I: भारत ने बुधवार को बेंगलुरु में डबल सुपर ओवर टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की. तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप। गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए, जहां मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए. भारत ने रोहित के दो छक्कों की बदौलत एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए। इसके बाद स्कोर फिर बराबर हो गया. बाद में भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जाकर मैच जीत लिया।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
बेंगलुरु में जीत के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के सबसे सफल T20I कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. धोनी के नेतृत्व में भारत ने 72 टी20 मैचों में से 41 में जीत हासिल की। जिसके चलते रोहित शर्मा अब महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत का जीत प्रतिशत 75 से ज्यादा है. कई फैंस चाहते हैं कि रोहित शर्मा 2024 टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करें। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होगा।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सफल कप्तान
1. रोहित शर्मा- 42 मैचों में जीत
2. महेंद्र सिंह धोनी- 41 मैचों में जीत
3. विराट कोहली- 30 मैचों में जीत
4. हार्दिक पंड्या- 10 मैचों में जीत
Records of Rohit Sharma today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2024
- Most wins by an Indian Men's captain in T20I.
- Most hundreds in T20I.
- Most runs by an Indian Captain in T20I.
- Most 50+ by an Indian Captain in T20I.
- Most sixes as a Captain in T20I.
- Highest score by Indian Captain in T20I. pic.twitter.com/RO8Z6L31i8