IND VS AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच हाईवोल्टेज रहा। हालांकि अंत में टीम इंडिया ने मैच 10 रनों से जीत लिया। इस मैच में 2 सुपर ओवर खेले गए। पहला सुपर ओवर भी टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान के दो विकेट गिरे और टीम इंडिया जीत गई। लेकिन इस बीच देखा गया कि दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा के वापस बल्लेबाजी करने मैदान पर आने को लेकर इंटरनेट पर विवाद विवाद जोर पकड़ रहा है।
सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित रिटायर हो गए
इस मैच में नाबाद 121 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर रिटायर हो गए। उनकी जगह रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आये. आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लोगों का मानना था कि रोहित ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो मैदान पर आसानी से दो रन बना सके और टीम को जीत दिला सके. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आखिरी गेंद पर यशस्वी एक रन लेने में कामयाब रहे और सुपर ओवर भी टाई हो गया।
सुपर ओवर में रिंकू के साथ रोहित आए
तो नियम के मुताबिक पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला जाता है. इस बार जैसे ही दूसरा सुपर ओवर शुरू हुआ, कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने साथी रिंकू सिंह के साथ बल्लेबाजी करने आए। ऐसे में अगर रोहित चोटिल हो गए तो सभी को आश्चर्य हुआ कि वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने कैसे आए. अगर वह रिटायर हो गया तो उसे फिर से बल्लेबाजी करने की इजाजत क्यों दी गई? इस पर विवाद हो गया।
क्या कहता है नियम?
महत्वपूर्ण बात यह है कि सुपर ओवर को खेल के नियमों की अतिरिक्त शर्त माना जाता है। ऐसे नियम प्रतिस्पर्धा और प्रारूप के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। तीसरे टी20 के मामले में आईसीसी द्वारा टी20 फॉर्मेट के लिए जारी की गई खेल शर्तों से स्थिति साफ है. सुपर ओवर नियमों से संबंधित धारा 22 के अनुसार, पहले खेले गए सुपर ओवर में आउट हुए किसी भी बल्लेबाज को अगले सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
क्या रोहित शर्मा थे आउट?
पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा रिटायर हो गए, जिसके कारण उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका मिला. एमसीसी नियम 25.4.2 के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी बीमार है, घायल है या अपरिहार्य कारणों से बल्लेबाजी करने में असमर्थ है तो उसे 'रिटायर्ड - नॉट आउट' के रूप में बाहर भेजा जाता है। इसके अलावा, यदि वह किसी अन्य माध्यम से सेवानिवृत्त होता है, तो वह एमसीसी के अनुच्छेद 25.4.3 के अनुसार, केवल विरोधी कप्तान की सहमति से ही ऐसा कर सकता है।
अफगानिस्तान के कप्तान की ली गई सहमति?
नियमों के मुताबिक रोहित को दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए लौटने के लिए इब्राहिम जादरान की सहमति जरूरी थी. लेकिन अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद कहा कि इस संबंध में टीम के लिए कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे कुछ नहीं पता.
रोहित हुए 'रिटायर्ड-नॉट आउट'
पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले रोहित शर्मा ने पवेलियन जाने का फैसला किया. क्रिकेट के नियमों के अनुसार, वह 'रिटायर्ड - नॉट आउट' थे। यानी वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. लेकिन क्या इसके लिए इब्राहिम जादरान की इजाजत ली गई थी? यही सबसे बड़ा सवाल लगता है।
विवाद को लेकर X पर देखिए रिएक्शन
From the ICC playing conditions. Rohit Sharma shouldn't be batting here. pic.twitter.com/yIFCUUKSzB
— Ben Gardner (@Ben_Wisden) January 17, 2024
Rohit shouldn’t have been allowed to bat in the second Super Over. How can the umpires and match referee not convey the rules properly? pic.twitter.com/2VAMiaazEG
— yang goi (@GongR1ght) January 17, 2024
"We keep testing the rules"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2024
Retired out or hurt - Afghanistan coach Jonathan Trott doesn't know #INDvAFG pic.twitter.com/sElS7Yyp3U