Advertisment

IND vs AFG: हार्दिक की गेंद पर शार्दुल ठाकुर का स्टाइलिश कैच, वीडियो ने लगाई आग!

IND vs AFG: रहमानुल्लाह ने गुरबाज का बेहतरीन कैच लपका और फिर शार्दुल ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

author-image
Joseph T J
New Update
शार्दूल

शार्दुल ठाकुर

IND vs AFG, World Cup 2023: भारत का दूसरा वनडे वर्ल्ड कप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, इसी समय अफगानिस्तान उलटफेर करने की कोशिश करेगा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. मैच के दौरान बर्थडे बॉय हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की और अपने जन्मदिन पर टीम इंडिया को विकेट का तोहफा दिया. शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी पर एक अद्भुत कैच लिया, उनका कैच इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisment

शार्दुल ठाकुर ने कैसे पकड़ा कैच?

63 रन पर अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा. 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया. शार्दुल ने हुनर ​​दिखाया और बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। कैच लेने के बाद अपना संतुलन बिगड़ने के कारण शार्दुल ने गेंद हवा में फेंकी और गेंद बाउंड्री के पार चली गई. फिर वापस आकर वो कैच ले लिया. गुरबाज ने 28 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. आज हार्दिक पंड्या का जन्मदिन है इसलिए उन्होंने यह विकेट भारतीय टीम को तोहफे में दिया है.

देखें वीडियो

अफगानिस्तान को लगातार दो झटके लगे. 63 दो विकेट गिरे. रहमानुल्लाह ने गुरबाज का बेहतरीन कैच लपका और फिर शार्दुल ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रहमत ने 22 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली. फिलहाल कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन है.

शार्दुल की वापसी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच में बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बनाया. बल्लेबाजों को यहां की नई पिच पसंद आ रही है. ऐसे में टीम इंडिया ने एक स्पिनर को बाहर कर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

ODI World Cup 2023